keyboard_backspace

मध्य प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित मजदूरों को बड़ी राहत, CM शिवराज चौहान ने दी आर्थिक मदद

Google Oneindia News

रीवा, 26 मई। देश अभी भी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है इस बीच महामारी पर काबू पाने के लिए लगाई गए सख्त प्रतिबंधों के चलते कई लोगों को अपनी आजीविका से हाथ धोना पड़ा है। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर और श्रमिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। दो वक्त की दाल-रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। आर्थिक तंगी से वो टूट चुके हैं। ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान ने इन मजदूरों की सुधि ली है।

relief to labourers affected by Corona curfew CM Shivraj Chauhan gave financial help

मुख्यमंत्री चौहान ने पंजीकृत मजदूरों को उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि जारी की है। इसके तहत पंजीकृत 35 हजार 227 मजदूरों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है। किसानों तथा पथविक्रेताओं को राशि जारी करने के बाद प्रदेश के 11 लाख से अधिक पंजीकृत मजदूरों को राशि जारी की गई है। यह राशि कोरोना संकट काल में उनके लिए संबल बनेगी।

यह भी पढ़ें: केंद्र की नई गाइडलाइन- कोरोना मरीजों के खांसने, छींकने और बात करने से फैल रहा संक्रमण

साथ ही राज्य सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित गरीबों को 3 माह का निश्शुल्क खाद्यान्न तथा माह का खाद्यन्न प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से निश्शुल्क दिया जा रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रीवा में 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू (टोटल लाकडाउन) किया गया है। इसके कारण आवागमन, व्यवसाय, प्रतिष्ठान एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में मजदूरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पहल की है। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी केंद्र से अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, जिला श्रम पदाधिकारी मोहन सिंह ठाकुर तथा पंजीकृत मजदूरों ने भाग लिया।

Comments
English summary
relief to labourers affected by Corona curfew CM Shivraj Chauhan gave financial help
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X