keyboard_backspace

रायपुर निगम कोरोना टीकाकरण में भी देश के अन्य महानगरों से आगे

Google Oneindia News

रायपुर । कोरोना वैक्सिनेशन में रायपुर नगर निगम ने महानगरों को पीछे छोड़ दिया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने महानगरों में टीकाकरण पर अध्ययन कर इसे जारी किया है। टीकाकरण में रायपुर नगर निगम क्षेत्र की कुल जनसंख्या में से 66.40 फीसद को प्रथम डोज व 19.82 फीसद को दोनों डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। यह आंकड़ा देश के सभी महानगरों में हुए टीकाकरण से भी अधिक है। रायपुर जिले में भी अब तक 60.39 फीसद लोगों को पहला डोज व 15.82 फीसद लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।

raipur municipal corporation ahead compare to other metro cities in vaccination

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा महानगरों में टीकाकरण पर किए गए अध्ययन के अनुसार कोलकाता महानगर 61.8 फीसद व्यक्तियों को प्रथम डोज व 21 प्रतिशत को दोनों डोज के वैक्सीन लगने के साथ शीर्ष पर है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कोलकाता महानगर में हुए कुल वैक्सीनेशन से भी ज्यादा है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लक्षित 9.36 लाख लोगों में से 6.22 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1.85 लाख को दूसरा डोज लग चुका है। यह आंकड़ा बैगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में हुए वैक्सीनेशन से भी अधिक है।

रायपुर जिले में 60 फीसद से ज्यादा को टीका

रायपुर जिले में 60.39 फीसद व्यक्तियों को प्रथम डोज और 15.82 प्रतिशत को दोनों डोज के टीके लग चुके हैं। कुल जनसंख्या 17.52 लाख में से 10.58 लाख व्यक्तियों को पहले डोज व 2.77 लाख व्यक्तियों को दोनों डोज के टीके रायपुर जिले में लगाए जा चुके हैं। जिले के क्षेत्रांतर्गत धरसींवा 65.80 फीसद, तिल्दा 61.96 फीसद, बीरगांव नगरीय क्षेत्र 58.09 फीसद, अभनपुर 49.13 फीसद, आरंग 43.04 फीसद में प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं।

शहर - प्रथम डोज - दूसरा डोज

- रायपुर - 66.40 फीसद- 19.82 फीसद

- कोलकाता - 61.08 फीसद- 21 फीसद

- बेंगलुरू - 57.08 फीसद - 14 फीसद

- हैदराबाद - 53.07 फीसद- 13.04 फीसद

- चेन्नई - 51.06 फीसद- - 17.09 फीसद

- मुंबई - 51.01 फीसद- 15.07 फीसद

Comments
English summary
raipur municipal corporation ahead compare to other metro cities in vaccination
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X