keyboard_backspace

ताकि न टूटने पाए सांसों की डोर...तूफान Yaas के बीच में भी ओडिशा से जारी है देश भर में ऑक्‍सीजन सप्‍लाई

Google Oneindia News

भुवनेश्‍वर। ओडिशा और पश्विम बंगाल में साइक्‍लोन 'यास' दश्‍तक दे चुका है। भारी बारिश, समुद्रों में उफान और 130-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके बावजूद भी ओडिशा से बाकी देशों में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई जारी है ताकि कोरोना के त्रासदी में सांसों की डोर न टूटने पाए। चार ऑक्सीजन टैंकर अंगुल से हैदराबाद और विशाखापत्तनम के लिए, दो जाजपुर से बेरहामपुर और भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं।

ताकि न टूटने पाए सांसों की डोर...तूफान Yaas के बीच में भी ओडिशा से जारी है देश भर में ऑक्‍सीजन सप्‍लाई

आपको बता दें कि अंगुल पूरी तरफ से तूफान से प्रभावित हैं। यहां सड़कें उखड़ी पड़ी हैं और तेज हवाएं चल रही है। इसके बावजूद भी ओडिशा पुलिस सायरन बजाते हुए ऑक्‍सीजन के इन टैंकर्स को एस्कॉर्ट कर रही है। ओडिशा पुलिस तैनात है ताकि चक्रवात में ये टैंकर्स अपना रास्‍ता न भटक जाएं।

गौरतलब है कि कोरोना संकट में ऑक्‍सीजन की डिमांड को पूरा करने के लिए ओडिशा का अंगुल मध्य, दक्षिण और उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में ऑक्सिजन एक्सप्रेस और सड़क मार्ग से मेडिकल ऑक्सिजन की सप्लाई कर रहा है। यहां का ऑक्सिजन प्लांट तूफान के बीच भी चलता रहे इसके लिए एनडीआरएफ ने भी कमर कसी है। एनडीआरएफ के डीजी एस. एन. प्रधान ने दो दिन पहले ही कहा था कि ऑक्सिजन प्लांट्स को चालू हालत में रखना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी तैनात की गई हैं।

सुशील कुमार को जान का खतरा, जिस डॉन के गुर्गे ने दी थी सलमान की सुपारी, वही बन गया है दुश्‍मन नंबर 1सुशील कुमार को जान का खतरा, जिस डॉन के गुर्गे ने दी थी सलमान की सुपारी, वही बन गया है दुश्‍मन नंबर 1

Comments
English summary
Odisha Continues Transportation Of Medical Oxygen Amidst Cyclone Yaas
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X