keyboard_backspace

हरियाणा के अब 7 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, 17 जिलों में लगाई थीं पाबंदियां

Google Oneindia News

internet ban in haryana latest news, सोनीपत। कृषि कानून (Farm laws) के खिलाफ जारी आंदोलन के दौरान हिंसक गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हरियाणा (Haryana) सरकार ने राज्य के कई जिलों में इंटरनेट पाबंदी (Internet ban) को जारी रखा है। जनसंपर्क एवं सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि, हरियाणा के 7 जिलों में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा। हालांकि, कुल 17 जिलों में से 10 में पाबंदी हटा ली गई हैं। सूबे के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर और सिरसा आदि जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया था। अब सोनीपत, जींद, कैथल, पानीपत, रोहतक,चरखी दादरी और झज्जर में इस पर पाबंदी रहेगी। बीते रोज इस बारे में बताया गया था कि, बुधवार शाम 5 बजे तक इंटरनेट नहीं चलेगा।

internet ban in haryana extended by govt in 7 district

इंटरनेट के संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। किसान आंदोलन के चलते प्रदेश में इंटरनेट पर पाबंदियां लगातार जारी रहेंगी। बता दिया जाए कि, झज्जर व सोनीपत में इंटरनेट सेवाएं 27 जनवरी से ही बंद हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि, इंटरनेट सेवाएं बंद होने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन होती है लेकिन इंटरनेट नहीं होने की वजह से यह प्रभावित हो रही है। बिजनेस पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। कई बड़ी कंपनियों के अलावा व्यापारियों को भी अपने रुटीन कार्यों के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अब उनकी समस्या बढ़ गई है। मोबाइल पर एसएमएस सुविधा तक नहीं है।

हरियाणा: 7 जिलों में इंटरनेट पर लगी रोक बढ़ी, अब कल तक बंद रहेगी सर्विसहरियाणा: 7 जिलों में इंटरनेट पर लगी रोक बढ़ी, अब कल तक बंद रहेगी सर्विस

गृह सचिव ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार की ओर से दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं अभी बंद ही रखेगी सरकार, 10 में से पाबंदियां हटाईंहरियाणा में इंटरनेट सेवाएं अभी बंद ही रखेगी सरकार, 10 में से पाबंदियां हटाईं

Comments
English summary
internet ban in haryana extended by govt in 7 district
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X