keyboard_backspace

कर्ण झील को टूरिज्म साइट बनाएगी हरियाणा सरकार, मास्टर प्लान को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। महाभारत के वीर कर्ण के नाम पर मौजूद झील का सरकार सौंदर्यीकरण करवाकर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। इस बारे में एक मास्टर प्लान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, कर्ण लेक को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके सौंदर्यकरण पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह कार्य अगले एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।

बता दिया जाए कि, करनाल में कर्ण लेक के सौंदर्यकरण को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में कर्ण लेक के सौंदर्यकरण को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए मास्टर प्लान को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की।

Karna Lake in Karnal District: Haryana government will develop Karna lake as a tourism site, Chief Minister approves master plan

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्ण लेक की ओर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पर्यटकों व आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखा जाए। इसके लिए दो एंट्री प्वाईंट रखें और वहीं पर टिकट काऊंटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि करनाल शहर के लोगों के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 9 बजे तक लेक पर भ्रमण करने की व्यवस्था फ्री में करवाई जाए।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेक में स्वच्छ जल के लिए नहर से व्यवस्था करवाएं। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि भाखड़ा चैनल से एक क्यूसिक पानी लेक में छोड़ा जाता है, इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पानी को बढ़ाकर 3 क्यूसिक किया जाए।

इस अवसर पर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने कर्ण लेक के सौंदर्यकरण को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए गए प्लान की प्रजेंटेशन दी। उन्होंने बताया कि कर्ण लेक की 1.26 किलोमीटर पैरिफेरी को डेवलप किया जाएगा। कर्ण लेक की पैरिफेरी में साईनेज, पाथ-वे, लाईटिंग व साईकिल ट्रैक बनाया जाएगा। झील में वर्षभर पानी मौजूद रहे इसके लिए दो नलकूप लगेंगे, फूड कोर्ट और कैफे बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि झील के अंदर मौजूद एक आईलैंड यानि टापू को विकसित कर वहां स्कल्पचर वॉक बनाएंगे, जिसमें महाभारत जैसे थीम पर मूर्तियां लगाई जाएंगी। झील के अंदर ही संगीतमयी फव्वारा लगेगा और किनारे पर व्यू डैक बनाए जाएंगे। इन सब प्रयासों के परिणास्वरूप स्थानीय व बाहरी दस्तकार यहां आकर अपना सामान बेच सकेंगे । इससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और विभाग के लिए आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, स्मार्ट सिटी बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन एवं शहरी स्थानीय निकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन रॉय, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एम. डी सिन्हा, नगर निगम आयुक्त श्री विक्रम, पुलिस अधीक्षक श्री गंगाराम पुनिया सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा भगवान वाल्मीकि भवन सेक्टर 9, करनाल के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की अनुदान राशि दिए जाने पर भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री के करनाल दौरे के दौरान स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा भवन निर्माण के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए वाल्मीकि समाज की ओर से उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान रघुबीर गागट ने बताया कि मुख्यमंत्री कोष से अब तक करीब 54 लाख रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से भवन का भूतल व पहली मंजिल पर हाल का निर्माण करवाया गया है।

बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का अब हरियाणा के कलानौर में भी स्टॉपेज होगा, रेल मंत्री पीयूष गोयल का फैसलाबीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का अब हरियाणा के कलानौर में भी स्टॉपेज होगा, रेल मंत्री पीयूष गोयल का फैसला

Comments
English summary
Karna Lake in Karnal District: Haryana government will develop Karna lake as a tourism site, Chief Minister approves master plan
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X