keyboard_backspace

हरियाणा: CM खट्टर ने करनाल में 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जानिए इन्हें

Google Oneindia News

करनाल। हरियाणा के करनाल​ जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 80 करोड़ 54 लाख 96 हजार रुपये लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इससे जिलावासियों को कई सौगातें मिलीं। इनमें 18 करोड़ 7 लाख 82 हजार रुपये की लागत से 5 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 62 करोड़ 47 लाख 14 हजार रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें 2 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये की लागत से घरौंडा कस्बे में नवनिर्मित 3 बेज का बस स्टैंड, 11 करोड़ 32 लाख 94 हजार रुपये की लागत से तैयार रेलवे अंडर ब्रिज, 1 करोड़ 73 लाख 71 हजार रुपये की लागत से कस्बे के गंदे नाले के साथ लगती सडक़ का निर्माण जिसके साथ एलईडी लाईट, लोहे का जाल व कथूरिया होटल सर्विस रोड से रेलवे बाऊंड्री घरौंडा तक अष्टकोणीय पोल शामिल है।

Haryana: CM Khattar inaugurated and laid foundation stone for 22 projects in Karnal

घरौंडा कस्बा में ही 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन के निकट वार्ड नम्बर 3 की धर्मबीर कॉलोनी में विकसित किए गए पार्क का भी उद्घाटन किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने करनाल रेलवे स्टेशन के निकट वार्ड नम्बर 19 में 88 लाख 64 हजार रुपये की लागत से बनाए गए पार्क को जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने 17 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें जिला के मिरगैन गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उसमें बनने वाले रिहायशी मकानों का शिलान्यास शामिल है। इस कार्य पर 3 करोड़ 88 लाख 2 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र में 62 लाख 24 हजार रुपये की लागत से सिरसी गांव में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण, करनाल-कैथल रोड पर 47 लाख 16 हजार रुपये की लागत से गुरुनानक द्वार, करनाल-काछवा रोड पर 48 लाख 91 हजार रुपये की लागत से स्वामी विवेकानंद द्वार, करनाल-कुंजपुरा रोड पर 47 लाख 32 हजार रुपये की लागत से मां सरस्वती द्वार, कर्ण स्टेडियम के निकट बाल भवन में 80 लाख रुपये की लागत से डे-केयर सेंटर हॉल, करनाल-मुनक रोड पर 49 लाख 31 हजार रुपये की लागत से कल्पना चावला द्वार जैसे कार्यों का शिलान्यास किया।

Haryana: CM Khattar inaugurated and laid foundation stone for 22 projects in Karnal

नगर निगम क्षेत्र में ही रेलवे लाईन के साथ लगते वार्ड नम्बर 17 के शास्त्री नगर में 82 लाख 92 हजार रुपये से इंटर लॉकिंग पेयर ब्लॉक लगाना, 33 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 19 वार्ड में भी इंटर लॉकिंग पेयर ब्लॉक लगाना तथा कम्बोपुरा के निकट अम्रुत योजना के तहत सीवरेज, इंटर मीडिएट पंपिंग स्टेशन व 8 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 7 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

हरियाणा: स्कूलों में पढ़ने वाले 500 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को मिलेगी प्रॉडक्ट बनाने की ट्रेनिंगहरियाणा: स्कूलों में पढ़ने वाले 500 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को मिलेगी प्रॉडक्ट बनाने की ट्रेनिंग

इनमें 6 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से ओपन एयर जिम, 2 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि से कल्चरल कॉरिडोर, 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से टैक्टाईल फ्लोरिंग के साथ फुटपाथों का निर्माण, 3 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से सडक़ों पर बिटुमिन, कंकरीट व इंटर लॉकिंग टाईलें लगाना शामिल है।

English summary
Haryana: CM Khattar inaugurated and laid foundation stone for 22 projects in Karnal
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X