keyboard_backspace

हरियाणा: अंबाला में लगाई जाएंगी 11592 एलईडी, सीसीएमएस पैनल व स्काडा सिस्टम से होंगी कनेक्ट

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

अंबाला. अंबाला कैंट विधानसभा में 17.95 करोड़ से 11592 एलईडी सहित हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इन सभी को सीसीएमएस पैनल व स्काडा सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा। इससे जो भी लाइट खराब होगी, तुरंत इसका पता चल जाएगा। इसी को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के गृह शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट हलके के लिए तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इनका फायदा मिले।

Haryana

यह लाइटें लगाई जाएंगी
स्कीम के तहत 17.95 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 11592 एलईडी लाइटें लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही 25 हाई मास्क लाइटें भी लगाई जा रही हैं। इसके तहत 20 वाट की 8700 एलईडी लाइट, 35 वाट की 1375 एलईडी लाइट, 72 वाट की 1217 एलईडी लाइट व 200 वाट की 300 एलईडी लाइट शामिल हैं। इसी प्रकार 12.5 एमटीआर की 20 हाई मास्क लाइट व 16 एमटीआर की 5 हाई मास्क लाइट शामिल हैं। अंबाला सदर में ओक्टागोनल के पोल लगाए जाने हैं, जिसके तहत सात एमटीआर के 3500 ओक्टागोनल व नौ एमटीआर 100 ओक्टागोनल पोल लगाए जाएंगे।

Haryana

गुजरात में यहां 6 हजार हेक्टेयर भूमि पर होती है प्याज की खेती, रेलों से बिकने जाती है नेपाल-बांग्लादेश तकगुजरात में यहां 6 हजार हेक्टेयर भूमि पर होती है प्याज की खेती, रेलों से बिकने जाती है नेपाल-बांग्लादेश तक

यहां पर लगाई लाएंगी लाइटें
नगर परिषद अंबाला सदर के कार्यकारी अभियंता विकास धीमान ने बताया कि अमरूत स्कीम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हाई मास्क लाईटें लगाई जाएंगी। इनमें शास्त्री कालोनी में तीन, भगत सिंह चौक, फुटबाल चौक, ब्रह्मकुमारी चौक, कैपिटल चौक, सेवा समिति चौक, अकालगढ़ गुरुद्वारा चौक (बब्याल), दयाल बाग चौक, टुंडला मंडी चौक, गुरुद्वारा चौक डिफेंस कालोनी, सेक्टर ए चौक डिफेंस कालोनी, कलरेहड़ी चौक, रामपुर चौक, डा. ओम प्रकाश शर्मा अस्पताल चौक बब्याल, खुखरैन धर्मशाला चौक सामने सुभाष पार्क, हाउसिग बोर्ड में, मिलाप नगर (नन्हेडा), सरकारी स्कूल मच्छौंडा, विजयरतन चौक, चंद्रपुरी नजदीक शिव मंदिर, दलीपनगर नजदीक गुगा मेडी, महेशनगर नजदीक वाटर वर्कस के पास व करधान/सलारहेड़ी चौक पर एक-एक हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी।

Comments
English summary
Haryana: 11592 LEDs will be installed in Ambala
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X