keyboard_backspace

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट ओडीओपी का डंका, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय प्रदर्शनियों में बढ़ी उत्‍पादों की मांग

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ओडीओपी ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्‍व में अपना डंका बजा दिया है। एक जनपद, एक उत्‍पाद में शामिल गोरखपुर का टेराकोटा, लखनऊ की चिकनकारी और सिद्धार्थनगर का काला चावल अब देश के साथ अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हांगकांग के हैंडलूम फेयर से लेकर तुर्की के इस्‍तांबुल के टेक्‍सटाइल एक्‍सपो में भी ओडीओपी से जुड़े उत्‍पाद देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। इससे पहले सितम्‍बर में मिस्र के कायरो फैशन वीक में भी ओडीओपी के उत्‍पाद अपनी धूम मचा चुके हैं। ओडीओपी विभाग यूपी के सभी 75 जिलों के उत्‍पादों को वैश्‍विक मंच पर ले जाने से इन उत्‍पादों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक ओडीओपी विभाग अमेरिका समेत विभिन्‍न देशों में 24 से अधिक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रदर्शनियां आयोजित करा चुका है।

Demand of ODOP products in International exhibitions

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की एक जनपद, एक उत्‍पाद योजना देश के साथ अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। यूपी के 75 जनपदों के उत्‍पादों पर एक मंच पर लाने के साथ ही उनको अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की पहचान दिलाने की सरकार की मुहिम कामगारों की किस्‍मत बदलने के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही है। ओडीओपी वेबसाइट के मुताबिक मार्च 2020 से 2021 तक राष्‍ट्रीय स्‍तर की 23 प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है। इसमें कई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कंपनियों ने भी हिस्‍सा लिया था। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, तुर्की, मिस्र, जर्मनी समेत करीब 19 देशों में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा चुकी है। कायरो फैशन वीक से लेकर कई नामी आयोजन भी शामिल है। इसके अलावा प्रदेश स्‍तर पर आयोजित फेयर व मेले भी ओडीओपी को नई पहचान दिलाने में बेहतरीन रोल अदा कर रहे हें। इसके अलावा ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट अमेजन, फिल्‍मकार्ट समेत अन्‍य कंपनियां भी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ओडीओपी को पहचान दिला रहे हैं।

रोजगार के साथ बढ़ रही है आय
ओडीओपी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थनगर से 20 टन 'बुद्ध का महाप्रसाद' (काला नमक चावल) सिंगापुर में निर्यात हुआ। वहीं दिसंबर, 2020 तक अकेले अमेजन के जरिए 24 करोड़ रुपए से ज्यादा के 50 हजार से अधिक उत्पादों की हुई बिक्री हुई है। लखनऊ में 'वोकल फॉर लोकल' की थीम पर आयोजित 'हुनर हाट' में 75 जिलों के बेहतरीन कारीगर और शिल्‍पकार अपने हुनर से सभी का दिल जीता। हाट में महज 14 दिनों में ओडीओडीपी स्‍टॉलों पर लगभग साढ़े तीन करोड़ से अधिक की ताबड़तोड़ बिक्री हुई। वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित 'उत्तर प्रदेश के जी.आई.प्रोडक्ट्स एक्सपो 2021' में कोरोना काल के बाद चार दिनों में करीब 25 लाख रूपए की बिक्री से हस्तशिल्पी काफी उत्साहित हुए। ओडीओपी के जरिए प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के साथ-साथ कामगारों की आय भी बढ़ी है। रोजगार के नए अवसर भी जुड़े हैं।

योगी सरकार बच्चों को पढ़ाई के साथ सिखा रही है खुशी का पाठ, 350 से अधिक परिषदीय विद्यालय बने हैप्पी स्कूलयोगी सरकार बच्चों को पढ़ाई के साथ सिखा रही है खुशी का पाठ, 350 से अधिक परिषदीय विद्यालय बने हैप्पी स्कूल

Comments
English summary
Demand of ODOP products in International exhibitions
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X