keyboard_backspace

दिल्ली सरकार तीसरी लहर की तैयारी में जुटी, इस एक्शन प्लान पर कर रही है काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 24: देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई गई। थर्ड वेव की संभावना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से बड़ी रणनीति तैयार की जा रही है। केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना को मात देने के लिए और लोगों की जान बचाने के लिए चिकित्सा सेवाओं को और दुरुस्त बनाने समेत कई मद्दों पर एक्शन प्लान नतैयार किया जा रहा है।दिल्ली सरकार ने तीन महीने में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

Delhi governments strategy to deal with Coronas third wave

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की दो करोड़ आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की बात कह रहे हैं। यही नहीं इसको थर्ड वेव से निपटने के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता भी बता रहे हैं, लेकिन इस आबादी को किस तरीके से जल्द से जल्द वैक्सीनेट किया जा सके. इसकी भी पूरी व्यवस्था सरकार ने बना रही है। बताया जाता है कि अगले 3 माह के भीतर सभी लोगों को वैक्सीन डोज दे दी जाएगी।

दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए भी योजना तैयार की है। दिल्ली सरकार केंद्र सरकार और वैक्सीन निर्माता कंपनियों से जहां से भी व्यवस्था हो सके, वैक्सीन हासिल करने में जुटी है। इसके अलावा दिल्ली सरकार वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनियों और भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनियों के संपर्क में लगातार है। हालांकि फाइजर और मॉर्डना ने राज्यों को वैक्सीन देने से मना कर दिया है।

इसके अलावा ऑक्सीजन की कितनी जरूरत पड़ सकती है? उसके लिए ऑक्सीजन के कितने टैंकर खरीदने की जरूरत होगी? ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक कितने बनाने होंगे? इस सभी को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडरों का आयात किया है जिन्हें तीन डिपो में रखा जाएगा और कोरोना वायरस की तीसरी लहर की स्थिति में उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कोविड-19 की तीसरी लहर की स्थिति में इन 6000 सिलेंडरों को 3000 ऑक्सीजन बेड तैयार करने में उपयोग में लाये जा सकते हैं। शायद यह, महामारी के आने के बाद से भारत में लाया गया सबसे बड़ा खेप है। उन्होंने कहा कि एचसीएल और गिव इंडिया फाउंडेशन ने इस नेक कार्य के लिए दान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, इसके अलावा, हम बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन सांद्रक बैंक जरूरतमंद लोगों को देने के लिए सभी जिलों में स्थापित किये गये हैं। हम ऑक्सीजन टैंक खरीदने में भी लगे हैं और हम ऑक्सीजन भंडार जगह भी तैयार कर रहे हैं।

Comments
English summary
Delhi government's strategy to deal with Corona's third wave
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X