keyboard_backspace

मनीष सिसोदिया बोले- शिक्षकों को प्रशिक्षण से छात्रों की इंग्लिश होगी बेहतर

मनीष सिसोदिया बोले- शिक्षकों को प्रशिक्षण से छात्रों की इंग्लिश होगी बेहतर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई: दिल्ली सरकार के स्कूलों के 800 शिक्षकों ने अमेरिकी दूतावास के सहयोग से टीईएसओएल इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है। मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमेरिकी दूतावास के सहयोग से हमारे शिक्षकों को मिले प्रशिक्षण से लाखों स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा और उनकी इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स बेहतर होंगी। दिल्ली सरकार के 13 शिक्षकों को प्रतिष्ठित फुलब्राइट फेलोशिप भी मिल चुकी है।

manish sisodia

रीजनल इंग्लिश लैंग्वेज ऑफिस), अमेरिकी दूतावास 2017 से दिल्ली सरकार के साथ भागीदार बन शिक्षकों के लिए TESOL इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेशन प्रोग्राम चला रही है। कोरोना की शुरुआत के साथ, ट्रेनिंग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर स्थानांतरित हो गए। सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मेंटर टीचर्स को TESOL कोर सर्टिफिकेट प्रोग्राम पूरा करने पर बधाई दी और 75 मेंटर टीचर्स के साथ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रोग्राम को लॉन्च किया।

सिसोदिया ने कहा, मैं TESOL, अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सरकार की टीम का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने महामारी की परवाह किए बिना हमारे शिक्षकों को इतने सहज तरीके से प्रशिक्षण देने में हमारी मदद की। TESOL कार्यक्रम के माध्यम से 800 शिक्षकों ने प्रशिक्षण पाया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम ने अंग्रेजी भाषा पर हर शिक्षक की पकड़ को मजबूत किया है। इस तरह के कार्यक्रम से हमारे शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे लाखों स्टूडेंट्स को भी फायदा पहुंचेगा।

उपमुख्यमंत्री को टीचर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम ने उन्हें यह समझने में मदद की कि कैसे अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में सीखा जा सकता है, न कि एक विषय के रूप में। एक टीचर संगीता शर्मा ने कहा, TSEOL कोर्स के कारण मेरी थिंकिंग प्रोसेस में बदलाव आया है और स्किल्स बढ़ी हैं। एक और टीचर विवेक भारद्वाज ने कहा, शिक्षक चाहे कितना भी अनुभवी क्यों न हो, सीखने और सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। मेरे लिए ये ट्रेनिंग प्रोग्राम एक बेहतरीन अनुभव था, जहां हमें अपने विचारों को साझा करने का एक मंच मिला। जो कुछ सीखा है, उसका इस्तेमाल अपने स्टूडेंट्स को इंटरेक्टिव तरीके से इंग्लिश सिखाने में करेंगे।

शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने कहा कि यह केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है, वास्तव में इसने शिक्षकों को अंग्रेजी में सोचने की जगह दी है और इसका बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जब आप सीखना बंद कर देते हैं तो आप बढ़ना बंद कर देते हैं। हम इस आदर्श वाक्य के साथ जीते हैं कि सीखना आकर्षक होना चाहिए और हमारे शिक्षकों के लिए यह विशेष प्रशिक्षण आकर्षक रहा है। दिल्ली सरकार ने अमेरिकी दूतावास के सहयोग से शिक्षकों के लिए TESOL 'ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कोर्स सर्टिफिकेट' भी लॉन्च किया है, जिसमें वर्कशॉप, डिजाइन डिवेलपमेंट प्लान और पढ़ाने की पद्धतियां भी शामिल होंगे।

सिद्धू की तारीफ से गदगद अरविंद केजरीवाल खुश, कहा- 'अच्छा लगता है जब...'सिद्धू की तारीफ से गदगद अरविंद केजरीवाल खुश, कहा- 'अच्छा लगता है जब...'

English summary
delhi deputy cm manish sisodia on 800 govt teachers complete TESOL English language programme
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X