keyboard_backspace

कोरोना के खिलाफ दिल्ली सरकार का एक और कदम, मॉल में शुरू हुआ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

मनीष सिसोदिया ने सभी लोगों से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने की अपील की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 मई: दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को राजधानी के सेलेक्ट सिटी वॉक में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया। इस अभियान के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि लोग बिना किसी परेशानी के अपनी गाड़ी में ही कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा सकते हैं। मनीष सिसोदिया ने सभी लोगों से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने की अपील की।

manish sisodia

इससे पहले द्वारका के वेगास माल में बुधवार को दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (कार में आओ, टीका लगवाओ) शुरू किया गया था। पहले दिन 70 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। आकाश हेल्थकेयर द्वारा माल परिसर में यह सुविधा शुरू की गई है। यहां ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन व आनसाइट टीकाकरण दोनों ही तरह की सुविधा मिलेगी। इससे पहले गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने की ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत, कार में बैठे-बैठे लगेगी कोरोना वैक्सीनये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने की ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत, कार में बैठे-बैठे लगेगी कोरोना वैक्सीन

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए लोग माल में सीधे अपनी कार के साथ प्रवेश करें। यहां कार में बैठे-बैठे पहले पंजीकरण काउंटर पर अपना पंजीकरण कराएं, इसके बाद टीका साइट पर टीका लगाने और अंत में वेरिफिकेशन काउंटर पर लाभार्थी को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद पार्किंग क्षेत्र में टीका लाभार्थी को कार में बैठे-बैठे आधे घंटे इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान लाभार्थी को यदि कोई समस्या होती है तो उन्हें दो बार कार का हार्न बजाना है और तुरंत वहां मौजूद चिकित्सक टीका लाभार्थी का हालचाल लेने के लिए पहुंच जाएंगे। यदि टीका लगने के बाद व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो मौके पर मौजूद एंबुलेंस में बिठाकर व्यक्ति को अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

English summary
Delhi Deputy CM Manish Sisodia Inaugurated Drive In Coronavirus Vaccination At Select City Mall.
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X