keyboard_backspace

पूरी दुनिया वैक्सीन जुटाने में लगी, भारत सरकार सो रही: मनीष सिसोदिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 मई: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने साफ किया कि जब तक ज्यादातर आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक हालात ऐसे बने रहेंगे। वैसे तो देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन कुछ राज्यों से लगातार वैक्सीन की किल्लत की खबर सामने आ रही है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र पर हमला बोला है।

corona

सिसोदिया के मुताबिक केंद्र सरकार कहती है कि राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबर टेंडर निकालें, लेकिन अभी तक वैक्सीन कंपनियों को मंजूरी ही नहीं दी है। जब अमेरिका समेत सारी दुनिया वैक्सीन को मंजूरी दे रही थी, तब भारत सरकार सो रही थी और आज भी सो रही है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने दिसंबर, 2020 में ही फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी, लेकिन तीन वैक्सीन को लेकर भारत सरकार गंभीर नहीं है, जिस वजह से उनको मंजूरी नहीं मिल पाई।

कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान पर शिवराज ने सोनिया गांधी को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र हैं क्‍या?कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान पर शिवराज ने सोनिया गांधी को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र हैं क्‍या?

डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ देश तो आबादी से ज्यादा वैक्सीन खरीद रहे हैं, लेकिन भारत सरकार इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है। इसके अलावा सारी दुनिया में वैक्सीन को लेकर बहुत पॉजिटिव माहौल है। कई देशों की सरकारें बहुत शिद्दत से वैक्सीन जुटाने में लगी हैं। दिल्ली सरकार भी युद्धस्तर पर दिल्ली के एक-एक नागरिक को वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए पूरी तरह से तैयारी करते हुए कई सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन केंद्र की वजह से वो बंद हो रहे हैं।

Comments
English summary
Manish Sisodia Corona Vaccine Central Government
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X