keyboard_backspace

देहरादून डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, कहा- सड़क निर्माण के दौरान जनता का रखें ध्यान

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

देहरादून। जिलाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर किए जा रहे कार्यों के दौरान जनता की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। मानसून सीजन आने वाला है, लिहाजा इसके लिए पूरी कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाए। ताकि मानसून के दौरान निर्माण कार्य व्यवस्थित तरीके से किए जा सकें।

Dehradun DM reviewed works of smart city

बुधवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ईसी रोड पर नाली निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके अलावा सर्वे चौक से आराघर चौक तक ड्राइंग के मुताबिक कंड्यूट पाइप डालकर बिजली की एलटी-एचटी लाइनों को भूमिगत करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने स्मार्ट रोड व इससे संबंधित कार्यों की अब तक की प्रगति भी जानी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है। निरीक्षण में लोनिवि, ऊर्जा निगम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।

यह रही अब तक की प्रगति

  • 2900 मीटर मल्टीयूटिलिटी डक्ट को यार्ड में तैयार किया गया है और 2250 मीटर हिस्से पर इसे बिछा दिया गया।
  • वर्तमान तक 6274 मीटर सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा। ट्रेंचलेस तकनीक से 3098 मीटर व 3176 मीटर पर पाइप बस्टिंग तकनीक से काम किया गया।
  • 45 मैनहोल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है।
  • नैनी बेकरी क्षेत्र में 890 मीटर नाली निर्माण पूरा।
  • जहां डक्ट का काम पूरा किया गया, वहां जलापूर्ति का कार्य भी शुरू कर दिया गया।
English summary
Dehradun DM reviewed works of smart city
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X