keyboard_backspace

हरियाणा में साढ़े 4 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका, फर्स्ट फेज में 65% टीकाकरण हुआ

Google Oneindia News

गुरुग्राम। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि, हरियाणा में कोरोना-वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में 65 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा दूसरे चरण में 4.50 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। इस दूसरे चरण की स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुग्राम में श्ुरूआत कराई थी। बताया गया कि, अब भी लाखों लोगों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल के स्टाफ, पंचायती राज संस्थाएं तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल किए गए हैं।

covid vaccination in haryana: coronavirus vaccine to 4.50 lakh frontline workers in second phase of vaccination

बता दिया जाए कि, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हरियाणा में फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान चला। जिसके पहले दिन पुलिस महानिदेशक डीजीपी हरियाणा, श्री मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्करस को टीका लगाया गया। पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में डीजीपी ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। वहीं, मनोज यादव ने सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। काफी पुलिसकर्मियों का वैक्शीनेशन अभी चल रहा है।

covid vaccination in haryana: coronavirus vaccine to 4.50 lakh frontline workers in second phase of vaccination

हरियाणा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की घोषणा- सूबे में इंटरनेट सुविधा और सिस्टम बेहतर किए जाएंगेहरियाणा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की घोषणा- सूबे में इंटरनेट सुविधा और सिस्टम बेहतर किए जाएंगे

इधर, सरकार दिलाएगी 'टाइटिल सर्टिफिकेट'
हरियाणा सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के गांवों में स्वामित्व स्कीम के तहत सार्वजनिक उपयोग भूमि के अंतर्गत पंजीकृत पंचायत घर, स्कूल, डिस्पैंसरी, वॉटर वक्र्स, जोहड़, पटवारखाना, आंगनवाड़ी तथा सार्वजनिक गली,जो लाल-डोरा (आबादी देह)में आते हैं, के 'टाइटिल सर्टिफिकेट' को पंचायत-देह के पक्ष में जारी करना है। इन 'टाइटिल सर्टिफिकेट्स' का उचित रिकार्ड जिला के उपायुक्त के कार्यालय के साथ-साथ संबंधित खंड एवं विकास पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों में रखना है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 10 फरवरी 2021 तक एक सर्टिफिकेट राजस्व विभाग के वित्तायुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा कि सभी राजस्व संपदाओं का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा,शेष बचे राजस्व संपदाओं के वांछित सर्टिफिकेट उक्त पंचायत-देह के नाम पंजीकृत होने के तीन दिन के अंदर जमा करवाने होंगे। इस मामले में किसी भी कर्मचारी की ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।

Comments
English summary
covid vaccination in haryana: coronavirus vaccine to 4.50 lakh frontline workers in second phase of vaccination
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X