keyboard_backspace

MP: कोरोना के खिलाफ शिवराज सरकार की जंग जारी, पांच मंत्री समूह की समिति का हुआ गठन

Google Oneindia News

भोपाल, 26 मई। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने उच्च अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए आगामी रणनीति निर्धारित करने मंत्रि-परिषद सदस्यों के पांच मंत्री-समूहों का गठन किया गया है। ये समितियां आवश्यकतानुसार जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, विकासखंड क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और ग्राम और नगर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से सलाह कर अपनी अनुशंसाएं सरकार को प्रस्तुत करेंगी।

Committee of five Group of Ministers formed against Corona in Madhya Pradesh

मेडिकल ऑक्सीजन
प्रदेश को मेडिकल ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भविष्य की रणनीति निर्धारण के लिए आवश्यक सुझाव देने मंत्री-समूह का गठन किया गया है। जिसमें लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, राजस्व, परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव को शामिल किया गया है।

टीकाकरण के लिए जागरूगता
प्रदेश में कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण को संपादित कराने के उद्देश्य से सुझाव प्रस्तुत करने के लिए भी मंत्री-समूह का गठन किया गया है। जिसमें चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को शामिल किया गया है।

कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध प्रक्रिया से समाप्त करने और सामान्य जन-जीवन बहाली के संबंध प्रस्तावित रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सुझाव प्रस्तुत करने के लिए मंत्री-समूह का गठन किया गया है। जिसमें गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा, -जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ। महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ। अरविंद भदौरिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ को शामिल किया गया है।

कोविड अनुकूल व्यवहार
प्रदेश में आम नागरिकों में कोविड अनुकूल व्यवहार के सुनिश्चयन के लिए प्रचार-प्रसार, पर्यवेक्षण एवं जागरूकता, आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के लिए मंत्री-समूह का गठन किया गया है। जिसमें जल संसाधन, मुछआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट, वन मंत्री विजय शाह, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर और सहकारिता,
लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ। अरविंद सिंह भदौरिया हैं।

यह भी पढ़ें: MP: कोविड से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, जानिए कैसे

जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार
प्रदेश में कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जन-जागरूकता एवं आवश्यक प्रचार-प्रसार के सुनिश्चयन के उद्देश्य से भविष्य की रणनीति के लिये आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने के लिए मंत्री-समूह का गठन किया गया है। इसमें गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा, मंत्री चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार हैं।

English summary
Committee of five Group of Ministers formed against Corona in Madhya Pradesh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X