keyboard_backspace

सीएम योगी ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना काल के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार यानी आज से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। कोविड के चलते इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। मंदिर परिसर से जुड़े लोग ओर कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है।

CM Yogi greeted devotees on Bhagwan Jagannath Rath Yatra

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में रथयात्रा से पहले मंगला आरती में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की है। योगी ने ट्वीट कर कहा-महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु सबके जीवन को सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं भक्ति भाव के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें।

महाप्रभु की यह रथ यात्रा सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सुख, शांति और खुशहाली का कारक बनें।
जय जगन्नाथ!

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रथ यात्रा में केवल तीन रथों और दो अन्य गाड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है। इस बार रथ यात्रा के दौरान गायन मंडली, अखाड़े, हाथी या सजे हुए ट्रकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 'इस बार यात्रा को चार से पांच घंटे में पूरी करने की योजना बनाई गई है। रथ यात्रा के मार्ग में लोग एकत्र न हों , इसके लिए पूरे मार्ग पर सुबह से लेकर दोपहर तक कर्फ्यू लागू किया जाएगा। आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके रथ खींचने वालों को ही यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

English summary
CM Yogi greeted devotees on Bhagwan Jagannath Rath Yatra
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X