keyboard_backspace

21 जनपदों को सीएम योगी ने दी स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात, लिया घातक बीमारियों को उखाड़ फेंकने का संकल्प

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय दिवस के मौके पर सीतापुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 21 जनपदों में स्थापित हो रहे ड्रग वेयर हाउस की सौगात दी और साथ ही साथ डिजिटल संसाधन के माध्यम से कई जनपदों में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री से इस दौरान टीबी जैसी घातक बीमारी को भारत से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भी संकल्प दिलाया और कहा कि वह भारत सरकार के प्रयासों के माध्यम से वर्ष 2025 तक इसे देश से भगाने में सफल रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों और जनता से अनुरोध किया कि यह कार्य सबके सहयोग से की किया जा सकता है, इसलिए टीबी से ग्रसित पीड़ितों की मदद से लिए आगे और जानकारी होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी भी दें। इस दौरान उन्होंने टीबी रोग में जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली 451 टुनेट मशीनों की भी जनपदों को सौगात दी।

CM Yogi gifted health services to twenty one districts

1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन
कमलापुर इलाके में स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में विश्व क्षय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगिआदित्यनाथ और जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह सहित स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को प्रदेश की जनता ने अधिकारियों ने बेहतर सहयोग दिया और यह बीमारी एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए अब आगामी 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के भी व्यक्ति को वैक्सीन देने का काम करने जा रही है और इस वैक्सिनेशन से हम कोरोना महामारी से लड़ सकेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश के जनपदों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं सबंधी मशीनों और उपकरणों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन कर सौगात दी और साथ ही साथ 5 जनपदों के चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया।

योगी सरकार यूपी में औद्योगिक विकास को दे रही बढ़ावा, कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरीयोगी सरकार यूपी में औद्योगिक विकास को दे रही बढ़ावा, कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी

Comments
English summary
CM Yogi gifted health services to twenty one districts
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X