keyboard_backspace

ड्रोन की मदद से CM पुष्कर सिंह धामी ने किया केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिए निर्देश

Google Oneindia News

देहरादून, 4 अगस्त। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य का ड्रोन से निरीक्षण किया। सीएम धामी ने देहरादून से ही ड्रोन लाइव वीडियो के जरिए पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

CM Pushkar Singh Dhami inspected the reconstruction works of Kedarnath Dham

सीएम धामी ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश
सीएम धामी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के लिए सीएम धामी ने मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं, जबकि अब द्वितीय चरण के कार्य प्रारंभ होने हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 20 जुलाई को केदारनाथ और 21 जुलाई का बदरीनाथ दौरा प्रस्तावित था। इस दौरान उन्होंने दोनों धामों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बयान, राज्य में इंडस्ट्री सेक्टर को ध्यान में रखकर ही बनाई जाएंगी सभी नीतियां

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट है केदारनाथ
बता दें कि श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजक्ट है। पीएम मोदी खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहते हैं।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी भी बरसात के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए आ सकते हैं। ऐसे में राज्य सरकार केदारनाथ धाम में चल रहे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रही है।

Comments
English summary
CM Pushkar Singh Dhami inspected the reconstruction works of Kedarnath Dham
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X