keyboard_backspace

भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों और दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए ऐतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमएलए कुलदीप कुमार और पूर्व एमएलए व महिला प्रभारी सरिता सिंह की उपस्थिति में सभी गणमान्य लोगों को टोपी और पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया।

BJP and Congress leaders joined AAP

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के हित में अनगिनत काम किए हैं। अरविंद केजरीवाल कि सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला के लिए मुफ्त बस सफर, बिजली-पानी आदि के क्षेत्र में अद्भुत काम किए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थानों से जुड़े लोग अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर, आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खुशी जाहिर करते हुए बाबरपुर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बंसल ने कहा, मैं और यहां मौजूद मेरे सभी साथी इस बात को मानते हैं कि जबसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आई है तबसे दिल्ली के हर क्षेत्र में सुधार हुआ है और लोगों के हित में निरंतर कोई न कोई बदलाव होता रहता है। वहीं भाजपा ने जिस प्रकार से एमसीडी को लूटा है और जिस प्रकार से दिल्ली के नागरिकों के जज्बातों के साथ खेला है उससे हम बेहद निराश हैं और इसीलिए हम आम जनता के हित में काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार में शामिल हो रहे हैं। हमें बेहद खुशी है कि हमें आम आदमी पार्टी में रहकर लोगों कि सेवा करने का मौका मिल रहा है।

दुर्गेश पाठक ने पूर्व एमएलए व महिला प्रभारी सरिता सिंह और एमएलए कुलदीप कुमार की उपस्थिति में सभी गणमान्य लोगों को टोपी और पटका पहना कर पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत किया।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ लोगों में मुख्य रूप से निम्न लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की:

1) एडवोकेट सुरेंद्र बंसल, जिला अध्यक्ष, बाबरपुर, युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
2) एडवोकेट सुमित नागर, महासचिव, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
3) दिनेश भारद्वाज, महासचिव, प्रदेश कांग्रेस, रोहतास नगर
4) एडवोकेट रमन नागर, महासचिव, दिल्ली प्रदेश (एनएसयूआई), रोहतास नगर
5) एडवोकेट सुमित शर्मा, सचिव, दिल्ली प्रदेश (एनएसयूआई), रोहतास नगर
6) नितेश, सचिव, दिल्ली प्रदेश (एनएसयूआई), रोहतास नगर
7) रोहित बिसैया, महासचिव, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस
8) श्री बिलाल, महासचिव, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
9) धर्मेंदर कुमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, नंद नगरी कांग्रेस, रोहतास नगर
10) मोहित शर्मा, महासचिव, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस, सीमापुरी
11) दीपक नागर, महासचिव, जिला बाबरपुर कांग्रेस समिति, रोहतास नगर
12) श्री जुनैद, अध्यक्ष रोहतास नगर विधान सभा युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
13) विनय कुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस, सीमापुरी
14) नितिन नोर, सचिव, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस, सीमापुरी
15) प्रताप, अशोक नगर वार्ड अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
16) विपिन कुमार, रोहतास नगर वार्ड अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
17) लवनीश कटारिया, राम नगर वार्ड अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रोहतास नगर
18) अजय भारद्वाज, महासचिव, अशोक नगर वार्ड कांग्रेस समिति, रोहतास नगर
19) सनी प्रधान, सचिव, जिला बाबरपुर युवा कांग्रेस, गोंडा
20) प्रवेश शर्मा, सचिव, जिला बाबरपुर कांग्रेस समिति, रोहतास नगर
21) प्रवीण चंद जैन, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा बीजेपी, रोहतास नगर
22) देवेंदर रस्तोगी, मंडल महामंत्री, वार्ड रामनगर युवा मोर्चा बीजेपी, रोहतास नगर
23) अभिषेक ठाकुर, महामंत्री युवा मोर्चा बीजेपी, नवेन शाहदरा, रोहतास नगर
24) रामचंद्र शर्मा, ट्रेजर, दिल्ली ब्राह्मण समाज, रोहतास नगर
25) जितेंद्र चौधरी, अध्यक्ष आरडब्ल्यूए, रोहतास नगर
26) एडवोकेट रविंदर बंसल, संयुक्त सचिव शाहदरा बार एसोसिएशन, अपर सचिव, दिल्ली जिला बार एसोसिएशन समन्वय समिति

इन प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ों अन्य कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

यूपी पंचायत चुनाव: अयोध्या में 25 से ज्यादा सपा नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथयूपी पंचायत चुनाव: अयोध्या में 25 से ज्यादा सपा नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

Comments
English summary
BJP and Congress leaders joined AAP
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X