पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, रेस्टोरेंट और थिएटर को लेकर भी सरकार का बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

कोलकाता, जनवरी 31। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही सरकार ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये ऐलान किया कि राज्य में 3 फरवरी से 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए कुछ प्रतिबंधों को भी हटाने का फैसला किया।

Mamata banerjee

पश्चिम बंगाल सरकार ने इन प्रतिबंधों में दी ढील

- ममता बनर्जी ने बताया कि 3 फरवरी से 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर भी 3 फरवरी से फिजिकल क्लासेस शुरू होंगी। अभी तक ये क्लासेस ऑनलाइन चल रही थीं।

- इसके अलावा निजी दफ्तरों के अंदर अभी तक 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है।

- रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल के अंदर भी अब 50 प्रतिशत की जगह 75 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया जा सकेगा। साथ ही स्टेडियम के अंदर भी दर्शकों की क्षमता को 75 फीसदी तक लागू कर दिया है।

- अभी तक कोलकाता से मुंबई और दिल्ली के लिए सीमित चल रही फ्लाइटों को डेली चलाने का फैसला सरकार ने किया है। अब कोलकाता से दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना फ्लाइट उड़ेंगी।

पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अब काफी गिरावट देखने को मिल रही है। 2 हफ्ते पहले तक बंगाल के अंदर एक दिन में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब ये संख्या 5 हजार के नीचे तक चली गई है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस की संख्या 31,562 है। साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.03 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: क्यों फिर से वुहान लौटना चाहती है भारत की पहली कोरोना मरीज ? जानिएये भी पढ़ें: क्यों फिर से वुहान लौटना चाहती है भारत की पहली कोरोना मरीज ? जानिए

Comments
English summary
West bengal govt announced reopen schools and colleges from feb 3
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X