पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

TMC विधायक की पत्नी ने जीती 1 करोड़ की लॉटरी, BJP ने पूछा- ऐसा कैसे, लिख दी अमित शाह को चिट्ठी

भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के नेता डियर लॉटरी के साथ मिले हुए हैं और लॉटरी की आड़ में अपने काले धन को सफेद करने में लगे हैं।

Google Oneindia News

money laundering via lottery in west bengal: पश्चिम बंगाल में लॉटरी के एक जैकपॉट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासत गर्मा गई है। दरअसल टीएमसी के विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी को 'डियर लॉटरी' में एक करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा है। इसी जैकपॉट को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के नेता डियर लॉटरी के साथ मिले हुए हैं और लॉटरी की आड़ में अपने काले धन को सफेद करने में लगे हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।

'लॉटरी कंपनी और TMC के बीच छिपा हुआ रिश्ता'

'लॉटरी कंपनी और TMC के बीच छिपा हुआ रिश्ता'

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं के लिंक 'डियर लॉटरी' के साथ जुड़े हैं। अपनी पोस्ट में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं काफी पहले से ये कहता आ रहा हूं कि डियर लॉटरी और टीएमसी के बीच एक छिपा हुआ रिश्ता है। काले धन को सफेद करने का ये एक बहुत आसान तरीका है।

'पहले अनुब्रत मंडल और अब विवेक गुप्ता की पत्नी'

'पहले अनुब्रत मंडल और अब विवेक गुप्ता की पत्नी'

सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'लॉटरी के टिकट आम लोग भी खरीदते हैं, लेकिन बंपर इनाम केवल टीएमसी के नेताओं को मिलता है। पहले अनुब्रत मंडल का जैकपॉट लगा, और अब टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी ने एक करोड़ रुपए का इनाम जीता। इस मुद्दे को लेकर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मैंने बताया है कि बंगाल में डियर लॉटरी का एक बड़ा मार्केट है, लेकिन इसमें भारी अनियमितताएं हैं। लॉटरी के इनाम में बेईमानी भरे तरीके अपनाए जाते हैं, जिनकी गंभीरता से जांच जरूरी है।'

ये भी पढ़ें- '18 लाख का मकान खरीदा, फिर नाइट क्लब में जमकर शराब पी और सुबह उठी तो...'ये भी पढ़ें- '18 लाख का मकान खरीदा, फिर नाइट क्लब में जमकर शराब पी और सुबह उठी तो...'

'मुझे नहीं पता था कि मैं इतना पावरफुल हूं'

'मुझे नहीं पता था कि मैं इतना पावरफुल हूं'

वहीं, सुवेंदु अधिकारी के आरोपों पर टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता ने कहा, 'मेरी पत्नी का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए उनके ऊपर इस तरह के राजनीतिक आरोप लगाना पूरी तरह गलत है। वो अपने पैसों का कहां और कैसे इस्तेमाल करती हैं, ये पूरी तरह से उनके ऊपर है। मेरी पत्नी कई चैरिटेबल संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं, इसलिए वो उस पैसे का इस्तेमाल वहां भी समाज सेवा के कार्यों में कर सकती हैं। मुझे नहीं पता था कि मैं इतना पावरफुल हूं कि लॉटरी की जिस कंपनी का संचालन भाजपा शासित राज्य नागालैंग से होता है, उस लॉटरी पर मैं प्रभाव डाल सकता हूं।'

Comments
English summary
TMC MLA Wife Won 1 Crore Lottery, BJP Wrote Letter To Amit Shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X