पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विष्णुपुर में मिथुन का रोड शो, कहा- ज्यादा वोटिंग का मतलब बंगाल में आने वाला है परिवर्तन

Google Oneindia News

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है, जहां शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ। जिसमें बंपर वोटिंग रिकॉर्ड की गई। बीजेपी वोटिंग प्रतिशत के आधार पर ही पूर्ण बहुमत का दावा करने लगी है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी बंगाल की बची हुई सीटों पर बीजेपी के लिए जमीन बनाने में जुटे हुए हैं। रविवार को उन्होंने विष्णुपुर में एक रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। इसी महीने मिथुन ने कोलकाता में पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था।

mithan

विष्णुपुर में मिथुन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे वो भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मिथुन ने कहा कि शनिवार को 30 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले। इस वजह से मतदान प्रतिशत 79 प्रतिशत रहा। ये रिकॉर्ड साफ बताता है कि बंगाल में इस बार बदलाव की बयार आने वाली है। जिसमें टीएमसी सत्ता से जाएगी और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा की फाइनल लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का नाम ना होने का क्या मतलब है?पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा की फाइनल लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का नाम ना होने का क्या मतलब है?

क्या मिथुन बनेंगे सीएम?
वहीं एक दिन पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मिथुन से पूछा गया कि क्या वो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक राष्ट्रीय और बड़ी पार्टी है। बहुमत में आने के बाद अगर पार्टी को लगेगा कि मैं इस पद के लायक हूं तो मैं जरूर बनूंगा। मिथुन के मुताबिक बीजेपी में बहुत से काबिल नेता हैं। ऐसे में सीएम पद को लेकर आखिरी फैसला पार्टी करेगी। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।

1 अप्रैल है काफी खास
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इस बार अपनी पारंपरिक सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, जहां किसी जमाने में उनके करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। बंगाल की राजनीति में एक अप्रैल का दिन काफी खास है, क्योंकि इसी दिन नंदीग्राम में वोटिंग होगी।

English summary
Mithun Chakraborty roadshow Bishnupur says voter turnout recorded shows poriborton
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X