वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी पुलिस ने एक लाख के इनामी किट्टू को मुठभेड़ में किया ढेर, रंगदारी मांगते हुए था VIDEO वायरल

Google Oneindia News

वाराणसी। खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार (26 नवंबर) की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी बदमाश रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए किट्टू के ऊपर तीन दर्जन से ऊपर मुकदमें वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में दर्ज है, जिसमें हत्या या हत्या की कोशिश शामिल है। बता दें कि किट्टू का रंगदारी मांगते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी तलाश थी।

one lakh rewarded criminal roshan gupta aka kittu life lost in police encounter

वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के लाट सरैया इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दरोगा विनय तिवारी और सिपाही जितेंद्र सिंह घायल हो गए और एक बदमाश के सिर में गोली लगी। जिसकी शिनाख़्त एक लाख के वांटेड रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू के रूप में हुई। पुलिस उसे लेकर कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल लाई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल, काफी मात्रा में गोलियां और एक पैशन बाईक भी मिली है। एसएसपी ने बताया कि किट्टू का एक साथी भागने में सफल रहा है, जिसे कांबिंग कराकर पकड़ लिया जायेगा। एनकाउंटर में सफल पुलिस टीम को 2 लाख रूपये के इनाम की संस्तुती शासन से हो गई है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही किट्टू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक सर्राफा व्यवसायी के घर के बाहर जाकर बाकायदा उसे बाहर बुलाता है और उसके सिर से पिस्टल सटा कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगता दिखा था। पुलिस ने इसके बाद रौशन की तलाश शुरू की।

लगातार ट्रैक कर रही पुलिस को बीती रात जानकारी मिली कि किट्टू सारनाथ के समीप पुराने पुल से गुजरने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन किट्टू ने पुलिस को देख लिया। भागने के लिए उसने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में किट्टू को भी पुलिस की गोली लगी और वह ढेर हो गया।

कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे
रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू देखने में भोले चहेरे का था, लेकिन खूंखार था। किट्टू ने कम उम्र में ही जरायम की दुनिया कदम रखा और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में अपनी धाक जमा ली। वाराणसी के कई थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें ह्त्या, लूट, रंगदारी शामिल हैं। वाराणसी के बड़ी पियरी का रहने वाले इस अपराधी किट्टू के निशाने पर ज्यादातर वाराणसी के सर्राफा व्यवसाई रहे। जिन्हें वो मारने की धमकी दे कर अवैध वसूली करता रहता था। लेकिन अब अपराधी के खौफ का अंत हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- आजमगढ़ पुलिस ने 3 लाख के इनामी सूर्यांश दुबे को एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या के दर्ज थे 12 मुकदमे

English summary
one lakh rewarded criminal roshan gupta aka kittu life lost in police encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X