वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करना चाहेंगे बाबा का विशेष श्रृंगार तो देने पड़ेंगे 20 हजार, शुल्क में की गई बढ़ोतरी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शुल्क में की गयी बढ़ोतरी, सोमवार को श्रद्धलुओं को देने पड़ेंगे अधिक रूपए

Google Oneindia News

वाराणसी, 13 जुलाई : वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सावन माह में पूजा पाठ, रुद्राभिषेक, आरती एवं सुगम दर्शन के टिकट में बढ़ोतरी की गई है। सावन में सोमवार के दिन मंगला आरती समेत चारों पहर की आरती के लिए पहले की अपेक्षा तीन से चार गुना अधिक शुल्क देना पड़ेगा। सोमवार को यदि कोई श्रद्धालु विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो उसे 20 हजार रुपए देने पड़ेंगे।

Kashi Vishwanath

सुगम दर्शन का टिकट साढ़े सात सौ रुपए
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा द्वारा सूची जारी करते हुए बताया गया कि सावन माह में सोमवार के दिन सुगम दर्शन करने के लिए साढ़े सात सौ रुपए प्रति व्यक्ति टिकट रहेगा। अन्य दिनों में इस टिकट की कीमत पांच सौ रुपए रखी गई है। इसी तरह सामान्य दिनों में मंगला आरती का टिकट 1000 रुपए का है जबकि सोमवार को टिकट की कीमत 2000 हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा मध्यान्ह भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती का टिकट पूरे महीने 500 रुपए ही रहेगा।

विशेष श्रृंगार के लिए देने होंगे 20 हजार
यदि कोई श्रद्धालु एक शास्त्री से बाबा का रूद्राभिषेक कराएगा तो 700 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। पांच शास्त्री से रूद्राभिषेक कराने पर सोमवार के दिन 3000 हजार रूपए बाकी अन्य दिनों में 2100 रूपए देने होंगे। इसी तरह अगर कोई श्रद्धालु सावन माह में सोमवार को यदि बाबा का विशेष श्रृंगार करवाना चाहता है तो उसके लिये उसे 20 हजार रूपए देने पड़ेंगे।

सावन में सोमवार को 6 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

सावन माह में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के लिये हर साल काफी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस बार सावन में सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 6 लाख से भी अधिक हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, पेयजल, टेंट, बैरिकेडिंग, मैटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी। वहीं भक्तगण एलईडी टीवी पर भी बाबा का दर्शन कर पाएंगे।

UP को देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनाएंगे, जानिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या किए दावे UP को देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनाएंगे, जानिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या किए दावे

Comments
English summary
devotees will have to pay more money in shri kashi vishwanath temple on monday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X