वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Varanasi: पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख, टेंट सिटी का निर्माण अंतिम चरण में, इस तरह करें बुकिंग

वाराणसी में गंगा नदी के उस पार रेत पर बनाई जा रही टेंट सिटी का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। दस जनवरी तक कार्य पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही है और 13 जनवारी को इसका उद्घाटन हो सकता है।

Google Oneindia News

Tent city Varanasi booking online

वाराणसी में गंगा पार रेत पर बनने वाली टेंट सिटी Tent City के निर्माण का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे और टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में टेंट सिटी निर्माण में बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। टेंट सिटी का निर्माण हो जाने के बाद वाराणसी में पर्यटन कारोबार में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलेंगी। टेंट सिटी में ठहरने के लिए वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।

इस तरह आप भी कर सकते हैं बुकिंग

इस तरह आप भी कर सकते हैं बुकिंग

टेंट सिटी की बुकिंग निरान टेंट सिटी वाराणसी डॉट कॉम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। टेंट सिटी में प्रतिदिन प्रति नाइट का किराया सूची जारी की गई है जिसमें डीलक्स टेंट का 15000 रुपए दो व्यक्तियों का, प्रीमियम टेंट का 20000 रुपए, रॉयल विला का 29000 रुपए, प्रेसीडेंशियल विला का 39000 रुपए किराया रखा गया है। इसके अलावा एक्स्ट्रा मैट्रेस का भी अलग-अलग चार्ज रखा गया है। इसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी है जिसमें बताया गया है कि 12:30 बजे गेस्ट चेक इन कर सकते हैं। 12:30 बजे से 2:30 बजे तक लंच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 3:30 बजे से 5:30 बजे तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन कराया जाएगा और अन्य मंदिरों में भ्रमण कराया जाएगा। 6:30 से 7:30 तक नाव पर सैर कराते हुए गंगा आरती दिखाई जाएगी। 7:30 बजे से रात 10:00 बजे तक डिनर और म्यूजिक की व्यवस्था दी जाएगी। अगले दिन 6:00 से 7:00 तक गंगा नदी के किनारे योगा कराया जाएगा। 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ब्रेकफास्ट की सुविधा दी जाएगी। अगले दिन सुबह 10:00 बजे रूम चेक आउट करना पड़ेगा।

ठहरने वालों को मिलेंगी ऐसी भी सुविधाएं

ठहरने वालों को मिलेंगी ऐसी भी सुविधाएं

वाराणसी में गंगा नदी किनारे 100 एकड़ एरिया में टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अस्सी घाट के सामने रामनगर की तरफ गंगा किनारे रेत पर 200-200 टेंट के तीन कलस्‍टर बनाए जाने हैं जिसमें अधिकतर बनकर तैयार हो चुके हैं। एक कलस्‍टर 10 हेक्‍टेयर में स्‍थापित होगें। टेंट सिटी में विला 900 वर्गफीट 10%, सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%, डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40% के बनेंगे। टेंट सिटी के 01 क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा रहेगी। जिसमें स्वीस-कॉटेजेस, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस हाल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल और हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जाएंगी।

गंगा में आई बाढ़ के चलते लगा समय

गंगा में आई बाढ़ के चलते लगा समय

मालूम हो कि गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी का निर्माण देव दिवाली से पहले करा लिया जाना था लेकिन गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते कार्य में काफी विलंब हुआ। गंगा नदी का पानी कम होने के बाद टेंट सिटी निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ और अब काफी तेजी से चल रहा है। यह टेंट सिटी बरसात के मौसम के पूर्व तक रहेगा और बरसात का मौसम आने पर टेंट सिटी को हटा लिया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस बार टेंट सिटी निर्माण सफल होने के बाद भविष्य में कम खर्च आएगा और बरसात व बाढ़ का सीजन समाप्त होते ही वाराणसी में गंगा पार रेट पर टेंट सिटी का निर्माण करा दिया जाएगा। टेंट सिटी का निर्माण हो जाने के बाद वाराणसी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगे और उन्हें ठहरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा

पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हो जाने के बाद वाराणसी भ्रमण करने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि टेंट सिटी निर्माण किए जाने के बाद पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंट सिटी का निर्माण हो जाने के बाद शहर में भ्रमण करने वाले पर्यटकों और चलने वाले वाहनों से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा। इसके पीछे लोगों का तर्क है कि वाराणसी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक वाहनों में बैठकर भ्रमण करते हैं जबकि टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटक को पैकेज के आधार पर काशी में भ्रमण और दर्शन पूजन कराया जाएगा। ऐसे में सड़कों पर भी दबाव कम होगा।

Recommended Video

नए साल में नई उम्मीदे, जाने क्या कहती है काशी की जनता

Varanasi: गांव में मनाने पहुंचे थे New Year Party और कर दिए कांड, रात में बोलेरो से 3 युवक और 3 बकरियां बरामदVaranasi: गांव में मनाने पहुंचे थे New Year Party और कर दिए कांड, रात में बोलेरो से 3 युवक और 3 बकरियां बरामद

Comments
English summary
Booking of Tent City started in Varanasi through website
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X