उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अग्निवीर भर्ती:गढ़वाल के सात जिलों की अग्निवीर भर्ती शुरू, कुमाऊं के चार जिलों की भर्ती इस दिन होगी शुरू

अग्निपथ योजना: गढ़वाल के सात जिलों की अग्निवीर भर्ती शुरू

Google Oneindia News

देहरादून, 19 अगस्त। अग्निपथ योजना के तहत गढ़वाल मंडल के सात जिलों की अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई है। कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में देश की पहली अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हो गई। 10 दिवसीय भर्ती रैली में शामिल होने के लिए गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 64 तहसीलों के कुल 60 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

uttarakhand youth job alert Agniveer Recruitment seven district Garhwal starts Kumaon from 19 august

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 20 से 31 अगस्त तक

20 अगस्त से कुमाऊं मंडल के चार जिलों की तहसीलवार भर्ती प्रक्रिया होगी। भर्ती कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में होगी। कुमाऊं मंडल के चार जिलों की तहसीलवार भर्ती प्रक्रिया होगी। अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर,अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए भर्ती होगी। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 20 से 31 अगस्त तक चलेगी। इधर भर्ती की तैयारियों को लेकर प्रशासन, पुलिस और छावनी परिषद ने विशेष इंतजाम किए हैं। कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के प्रतिभागी तहसीलवार भर्ती प्रक्रिया में शिरकत करेंगे।

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती 19 से 29 अगस्त तक इन तहसीलों के युवाओं की होगी भर्ती

  • 19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील।
  • 20 को चमोली की थराली, गैरसैंण, जिलासू नंदप्रयाग, उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील ।
  • 21 को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसील।
  • 22 को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती।
  • 23 पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल , पौड़ी तहसील।
  • 24 पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील।
  • 25 पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर ,टिहरी जिले की नरेंद्रनगर,घनसाली और प्रतापनगर तहसील।
  • 26 टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग,टिहरी,कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी तहसील।
  • 27 टिहरी जिले की बालगंगा, देहरादून की विकासनगर ,त्यूणी तहसील।
  • 28 देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला,ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार ,की रुड़की तहसील।
  • 29 अगस्त हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर ,भगवानपुर तहसील ।

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती सेना की ओर से जारी कार्यक्रम

  • 20 अगस्त -अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले
  • 21 अगस्त - अग्निवीर तकनीकी, क्लर्क और स्टोर कीपर के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले
  • 22 अगस्त -अग्निवीर जीडी के लिए बागेश्वर जिले
  • 23 अगस्त -अग्निवीर जीडी के लिए नैनीताल जिले की रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं तहसील।
  • 24 अगस्त -जीडी के लिए ही नैनीताल जिले की धारी, कोश्यांकुटोली, बेतालघाट और नैनीताल तहसील।
  • 25 अगस्त-जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट।
  • 26 अगस्त -जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, रानीखेत और लमगड़ा तहसील।
  • 27 अगस्त -जीडी के लिए अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्याल्दे और भनोली तहसील।
  • 28 अगस्त -सुरक्षित दिवस।
  • 29 अगस्त- जीडी के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा तहसील।
  • 30 अगस्त-जीडी के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारगंज और खटीमा तहसील।
  • 31 अगस्त-सुरक्षित दिवस।

ये भी पढ़ें-ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए अब भक्तों की राह आसान, रोपवे से 36 किमी की दूरी 21 मिनट में होगी तयये भी पढ़ें-ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए अब भक्तों की राह आसान, रोपवे से 36 किमी की दूरी 21 मिनट में होगी तय

Comments
English summary
uttarakhand youth job alert Agniveer Recruitment seven district Garhwal starts Kumaon from 19 august
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X