उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

युवाओं के लिए गुड न्यूज, 1 सप्ताह के भीतर जारी होगा कैलेंडर, लोक सेवा आयोग का ये है 23 परीक्षाओं का प्लान

लोक सेवा आयोग एक सप्ताह के अंदर जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर

Google Oneindia News

देहरादून, 13 सितंबर। लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक सप्ताह के भीतर राज्य लोक सेवा आयोग समूह ग की 23 भर्तियों का कलेंडर जारी करेगा। इसके लिए आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोग ने पूरा काम अपने हेंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग 7 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा कराएगा।

23 भर्तियों कराने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को

23 भर्तियों कराने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को

हाल ही में कैबिनेट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 भर्तियों कराने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को दी थी। दस दिसंबर को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि आयोग अपनी परीक्षाओं को बाधित किए बिना अलग से इन भर्तियों का काम करेगा।

सरकार ने अब इसके लिए बीच का रास्ता निकाल लिया

सरकार ने अब इसके लिए बीच का रास्ता निकाल लिया

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी झटका लगा था। सबसे बड़ी परेशानी ऐसे युवाओं के साथ नजर आ रही थी। जिन्होंने भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा था। ऐसे में युवाओं को इस बात का इंतजार था कि भर्ती परीक्षा कब और कैसे होगी। लेकिन सरकार ने अब इसके लिए बीच का रास्ता निकाल लिया है।

दिसम्बर व जनवरी में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा

दिसम्बर व जनवरी में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बीते 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय के क्रम में UKSSSC की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व आयोग को सौंप दिया गया है। इसी क्रम में आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लोक सेवा आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। अक्टूबर, नवम्बर 2022 में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी। इसके अलावा दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बीते 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय के क्रम में UKSSSC की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व आयोग को सौंप दिया गया है। इसी क्रम में आयोग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लोक सेवा आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। अक्टूबर, नवम्बर 2022 में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी। इसके अलावा दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 में 3 से 4 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

परीक्षा कैलेंडर वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा

परीक्षा कैलेंडर वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सम्बन्धित भर्तियों के सम्बंध में प्रक्रिया परीक्षण कर सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता के लिए उत्तराखण्ड शासन को आज ही अनुरोध पत्र भेजा गया है। आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परीक्षा कैलेंडर जल्द वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए Public Grievance Redressal Cell (PGRC) स्थापित की जा रही है। किसी भी संशय की स्थिति में PGRC से सम्पर्क स्थापित कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश योग्य युवाओं का चयन हो सके

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश योग्य युवाओं का चयन हो सके

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को भविष्य में पारदर्शी और सुचिता पूर्ण ढंग से चयन प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि योग्य युवाओं का चयन हो सके। मुख्यमंत्री ने UKSSSC जिन पदों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन संस्तुति अभी नहीं भेजी गई है, उस संबंध में भी केस टू केस निर्णय लेने के साथ ही इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग और अन्य चयन एजेंसियों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाये जाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि UKSSSC की जो परीक्षायें लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानी हैं, उसके लिये शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाए। उन्होंने परीक्षा परिणाम घोषित पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही के लिए सचिव कार्मिक को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- 'सही को नहीं छेड़ेंगें, गलत लोगों को नहीं छोड़ेंगे', कुर्सी संभालते ही एक्शन में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्षये भी पढ़ें- 'सही को नहीं छेड़ेंगें, गलत लोगों को नहीं छोड़ेंगे', कुर्सी संभालते ही एक्शन में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष

Comments
English summary
Good news for the youth, the calendar will be released within 1 week, the Public Service Commission told the plan of 23 examinations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X