उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, पहाड़ से मैदान तक बारिश से हो रहा नुकसान, तस्वीरें कर रही परेशान

उत्तराखंड में भारी बारिश, पहाड़ से मैदान जनजीवन अस्त व्यस्त

Google Oneindia News

देहरादून 29 जुलाई। उत्तराखंड में शुक्रवार से ही भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। पहाड़ से लेेकर मैदान तक कई जगह भूस्खलन और सड़कें अवरूद्ध हो गई है।मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी,पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जो कि अगस्त तक जारी रह सकता है। जिस वजह से सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन की वजह से बंद है। चमोली प्रशसन से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ एनएच-7 का एक हिस्सा लामबगढ़ स्थित खचड़ा नाले में बढ़ते पानी के कारण बह गया है। जिस वजह से राजमार्ग के दोनों ओर श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

Recommended Video

Uttarakhand Weather Update: IMD ने जारी किया इन 7 जिलों में Orange Alert | वनइंडिया हिंदी | *News
बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त, श्रद्धालु फंसे

बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त, श्रद्धालु फंसे

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश आसमानी आफत बनकर आई है। पहाड़ से लेेकर मैदान तक कई जगह भूस्खलन और सड़कें अवरूद्ध हो गई है। इसके साथ ही भूस्खलन और बोल्डर आने से प्रदेश में कुल 186 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। जोशीमठ में खचड़ा और लामबगड़ नाला आने से बदरीनाथ हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे श्रद्धालु फंसे हुए हैं। नैनीताल में भी भवाली हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बह गया। पिथौरागढ़ में पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा रामगंगा में गिर रहा है। बारिश से कई जगह नुकसान की खबरें हैं। सिमली थराली मोटर मार्ग व कर्णप्रयाग गैरसैण मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद है। नौगांव में रात भर हुई तेज बारिश से देवलसारी गदेरा उफान पर है। जिससे यमुनोत्री हाइवे पर आवाजाही नही हो पा रही है। पर्वतीय जिलों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है।

बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी

बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी,चंपावत,नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इन सभी जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक व दो अगस्त को देहरादून,हरिद्वार, उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो अगस्त के बाद बारिश में ओर भी वृद्धि होने का अनुमान है।,

स्मार्ट सिटी में जलभराव, दूनवासी लगातार परेशान

स्मार्ट सिटी में जलभराव, दूनवासी लगातार परेशान

राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही है। इून में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है। 29 जुलाई की देर रात देहरादून के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव हो गया। स्मार्ट सिटी में जलभराव होने से दूनवासी लगातार परेशानी झेलने को मजबूर हैं। आए दिन एक ही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहे हैं। हाल ही में जिलाधिकारी को हटाने के पीछे भी स्मार्ट सिटी के कामों में लेटलतीफी को कारण माना गया। एक बार फिर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसमें मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही देरी के लिए अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा ने पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, मदन कौशिक की छुट्टीये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा ने पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, मदन कौशिक की छुट्टी

Comments
English summary
Heavy rain wreaks havoc in Uttarakhand, caused by rain from mountain to field, pictures are disturbing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X