उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए अगले दो माह हैं खास, उत्तराखंड में ये हैं बेस्ट प्लेस

उत्तराखंड में घूमने-फिरने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें

Google Oneindia News

देहरादून, 30 अगस्त। अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं अगले दो माह आपके लिए अपना शौक पूरा करने के लिए सही समय है। सितंबर की शुरूआत से लेकर अक्टूबर अंत तक मौसम आपका पूरा साथ देगा। ऐसे में अगर आप घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन्स हो सकता है।

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। यात्रा में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर शामिल हैं। इन प्रसिद्ध धामों पर एक बार फिर रौनक लौटने वाली है। बीते कुछ समय से बरसात के कारण पहाड़ों में सफर करना मुश्किल होता है। लेकिन अब दो माह कपाट बंद होने तक यात्रा का सही संचालन होगा। इस दौरान आप यात्रा कर अपनी आस्था और पर्यटन दोनों इच्छाएं पूरी कर सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह का समय कम से कम चाहिए। केदारनाथ और यमुनोत्री में पैदल मार्ग भी है। हालांकि केदारनाथ में हेली सर्विस से जल्दी यात्रा की जा सकती है।

ऋषिकेश में रोमांचक खेल रिवर राफ्टिंग

ऋषिकेश में रोमांचक खेल रिवर राफ्टिंग

घूमने के साथ रोमांच का मजा लेने के शौकीन लोगों के लिए ऋषिकेश सबसे बेस्ट ऑप्शन्स हो सकता है। उत्तराखंड घूमने आने वाले यात्रियों के लिए सबसे रोमांचक खेल रिवर राफ्टिंग है। जो कि दोबारा 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 2 माह तक बरसात के कारण यहां राफ्टिंग बंद की गई थी। अब दोबारा यहां रौनक नजर आएगी। ऋषिकेश में करीब 254 कं​पनियां राफ्टिंग का संचालन कर रही हैंं। राफ्टिंग का संचालन शुरू होते ही कैंपों में भी पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते हेंवल घाटी और तपोवन क्षेत्र में संचालित कैंप फुल रहते हैं। एडवांस बुकिंग के बाद भी सैलानियों को यहां जगह नहीं मिलती है। ऋषिकेश मे ंराफ्टिंग और कैंपिंग दोनों का आनंद उठाया जा सकता है।

एडवेंचरस, ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट

एडवेंचरस, ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट

कुछ लोगों को घूमने फिरने में उतना मजा नहीं आता जितना एडवेंचरस करके समय को यादगार बनाना चाहते हैं। अगर आप एडवेंचरस स्पोर्ट ट्रेकिंग का आनंद उठाना चाहते हैं तो उत्तराखंड से बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता है। हिमालय की गोद में बसे इस राज्य में बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जो ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट हैं। फूलों की घाटी, चोपता, डोडीताल, दयारा बुग्याल, पंच केदार, हर की दून आदि उत्तराखंड में कई ऐसे ट्रेकिंग के स्पॉट हैं जहां आप खुद को प्रकृति की गोद में पाने जैसा महसूस करेंगे।

छोटी-छोटी खूबसूरत जगह

छोटी-छोटी खूबसूरत जगह

अगर आपको कम समय में छोटी-छोटी खूबसूरत जगह देखनी है तो फिर आपके लिए उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी, चकराता, ़ऋषिकेश, कौसानी, रानीखेत, मुनस्यारी, नैनीताल, भीमताल आदि कई ऐसे पर्यटक स्थलों पर समय बीता सकते हैं। जहां आप कम समय में ही प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

मसूरी

मसूरी

पर्यटकों की पहली पसंद मसूरी देहरादून के पास ही है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक स्थल है। वीकेंड पर सबसे ज्यादा लोग यहीं पहुंचते हैं। मसूरी में कैंम्टी फॉल गन हिल, म्युनिसिपल गार्डन,तिब्बती मंदिर,चाइल्डर्स लॉज,कैमल बैक रोड, झड़ीपानी फाल, भट्टा फाल, कैम्पटी फाल, नाग देवता मंदिर, मसूरी झील, वाम चेतना केंद्र, सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, ज्वालाजी मंदिर ,बेनोग हिल, क्लाउड्स एंड का आंनद ले सकता है।

कौसानी

कौसानी

कौसानी की सुंदरता और खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। ये खूबसूरत नजारों के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। नंदाकोट, त्रिशूल और नंदा देवी पर्वत के भव्य नजारों को देखने का पूरा मजा उठा सकते हैं।

नैनीताल

नैनीताल

नैनीताल सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। यहां नैनी झील, नैनी देवी मंदिर,नैनी पीक के साथ कई और जगहों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नैनीताल में लोग वीकेंड पर काफी पहुंचते हैं। शादी के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं।

मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी की बर्फीली पहाड़ियों और हरी.भरी जगहों को देख कर पर्यटक इसे मिनी कश्मीर भी कहते हैं। यहां पंचाकुली पहाड़ का खूबसूरत नजारा देखने लायक है। यहां ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।

भीमताल

भीमताल

भीमताल नैनीताल में है, जहां ,भीमताल झील, विक्‍टोरिया बांध, मछलीघर और कारटोटाका नाग मंदिर घूम सकते हैं। यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं। भीमताल के पास नौकुचियाताल हिल स्टेशन भी है।

ये भी पढ़ें- घूमने फिरने के साथ ट्रैकिंग करने की कर रहे प्लानिंग तो पहुंच जाइए उत्तराखंड की इन 5 वादियों मेंये भी पढ़ें- घूमने फिरने के साथ ट्रैकिंग करने की कर रहे प्लानिंग तो पहुंच जाइए उत्तराखंड की इन 5 वादियों में

English summary
Uttarakhand dehradun nainital rishikesh tourist best places people travel tracking rafting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X