उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mussoorie: नए साल के जश्न के साथ होगा मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव का आयोजन, खास अंदाज में होगा इस बार महोत्सव

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होगा मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव

Google Oneindia News

पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न सबसे खास अंदाज में मनाया जाता है। नए साल के जश्न के दौरान ही मसूरी में मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जो कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगा। इस बार मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में राज्य के लोक कलाकारों के अलावा अन्य राज्यों के लोक कलाकारों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय उत्पादों सहित अन्य राज्यों के उत्पाद के स्टॉल भी कार्यक्रम में सम्मिलित करने के देहरादून की डीएम सोनिका ने निर्देश दिए हैं।

Queen of Hills Mussoorie Winterline Festival New Year celebration last week December

स्टार, लोक कलाकारों, अन्य राज्यों के कलाकारों को भी प्रतिभाग करवाए जाने के निर्देश

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने वाले मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव के आयोजन के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विन्टरलाईन महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विन्टरलाईन महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृखलाओं में प्रतिदिन के कार्यक्रम निर्धारित करने और महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों की सूची बनाने साथ ही कलैण्डरवार कार्यक्रम निर्धारत करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टार कलाकारों और राज्य के लोक कलाकारों से संपर्क करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित करने के साथ अन्य राज्यों के लोक कलाकारों को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विन्टरलाईन महोत्सव में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी के साथ ही स्कूली बच्चों से भी सुझाव प्राप्त करते हुए कार्यक्रम निर्धारित करने और स्थानीय उत्पादों सहित अन्य राज्यों के उत्पाद के स्टॉल भी कार्यक्रम में सम्मिलित करने के निर्देश दिए।

मसूरी में विंटर लाइन
पहाड़ों की रानी मसूरी की नैसर्गिक सुदंरता को देखकर हर कोई पर्यटक यहां खीेंचे चले आते हैं। सालभर पर्यटकों को मसूरी में विंटर लाइन का इंतजार होता है। जिसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। इस दौरान पहाड़ की ठंडी हवा के बीच सुकून के कुछ पल, दूर तक फैले चीड़.देवदार के पेड़ और पर्वतों की ओट में छिपता शाम का सूरज। ये दृश्य शाम को मसूरी में नजर आता है। पहाड़ों की रानी मसूरी ऐसी ही जगहों में से एक है, जहां आने वाले दिनों में विंटर लाइन का दुर्लभ नजारा देखने को मिलता है। इस मनमोहक दृश्य को देखने के के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी मसूरी आते हैं। मसूरी में शाम के समय आसमान में एक सीधी लाल रेखा दिखती है। जिसका नजारा शानदार होता है। प्रकृति की इस अनोखी कारीगरी को विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है। इसी के नाम पर मसूरी में हर साल नए साल के जश्न के मौके पर मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव आयोजित होता है।

ये भी पढ़ें-Uttarakhand धामी सरकार की पहल, अपणि सरकार पर मिलेगी घर बैठे 427 सेवाएं, ये है फायदेये भी पढ़ें-Uttarakhand धामी सरकार की पहल, अपणि सरकार पर मिलेगी घर बैठे 427 सेवाएं, ये है फायदे

Comments
English summary
Queen of Hills Mussoorie Winterline Festival New Year celebration last week December
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X