उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kedarnath dham yatra: पैदल मार्ग पर लगाए जाएंगे 2500 अल्पाइन टेंट, ये होगी सुविधाएं, ऐसे करें बुक

गढ़वाल मंडल विकास निगम केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर 2500 लोगों के ठहरने के लिए अल्पाइन टेंट लगाएगा। अल्पाइन टेंट में 4 बेड लगाए जाएंगे। जिसका किराया 2 हजार रुपए प्रतिदिन तय किया गया है।

Google Oneindia News
Kedarnath dham yatra: 2500 alpine tents will be installed pedestrian route facilities, book gmvn

केदारनाथ धाम को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा भक्त रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने और श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न आए। प्रशासन और मंदिर समिति लगातार पहल कर रही है।

2500 लोगों के ठहरने के लिए अल्पाइन टेंट

अब गढ़वाल मंडल विकास निगम केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर अल्पाइन टेंट की सुविधा देने जा रहा है। जीएमवीएन 2500 लोगों के ठहरने के लिए अल्पाइन टेंट लगाएगा। इसमें बुजुर्ग, सांस के मरीजों और रुक-रुककर यात्रा करने वालों को फायदा होगा। इसके लिए 2 जगहों पर ट्राई भी किया जा चुका है। अल्पाइन टेंट में 4 बेड लगाए जाएंगे। जिसका किराया 2 हजार रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। इसकी बुकिंग जीएमवीएन की वेबसाइट https://gmvnonline.com/ पर ऑनलाइन होगी। साथ ही ऑफलाइन मोड पर भी बुक किए जा सकेंगे।

करीब 10 हजार यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था

केदारनाथ में बर्फबारी और मौसम के विपरीत होने से श्रद्धालुओं को खासा परेशानी हो रही है। ऐसे में प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। अब सोनप्रयाग से पूर्वाह्न 11.30 के बाद श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से केदारनाथ के लिए रवाना नहीं किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड से दोपहर बाद एक बजे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। जिन यात्रियों के कमरे बुक हैं, उन्हें ही आगे जाने दिया जा रहा है। केेदारनाथ में आए दिन हो रही बर्फबारी से बिजली, पानी व संचार सेवा बार-बार बाधित हो रही है, जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में दिक्कतें हो रही हैं। केदारनाथ यात्रा के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक करीब 10 हजार यात्रियों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें-Char dham yatra: मौसम को लेकर अलर्ट, यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह, जानिए क्या है अपडेटये भी पढ़ें-Char dham yatra: मौसम को लेकर अलर्ट, यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह, जानिए क्या है अपडेट

Comments
English summary
Kedarnath dham yatra: 2500 alpine tents will be installed on the pedestrian route, these will be the facilities, book like this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X