उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा बीमा कवर, राज्य सरकार की बड़ी पहल, ये उठाया कदम

धामों के मंदिर परिसर में दुर्घटना पर एक लाख का बीमा कवर

Google Oneindia News

देहरादून, 16 जून। चारधामों में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार की पहल पर एक बड़ा कदम उठाया गया है। धामों के मंदिर परिसर में दुर्घटना होने पर तीर्थ यात्रियों को एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से बीमा की प्रीमियम राशि युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गयी है।

 Devotees coming to Chardham Yatra will get insurance cover, a big initiative of the state government, this step is taken

मंदिर परिसर में किसी दुर्घटना पर तीर्थ यात्रियों को यह बीमा कवर
मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हैं। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं मानव उत्थान सेवा समिति का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को बीमा कवर दिया जा रहा है। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी जोशीमठ, उखीमठ, बड़कोट और भटवाड़ी को पत्र लिखकर सूचित किया है। पत्र में लिखा है कि मंदिर परिसर में किसी दुर्घटना पर तीर्थ यात्रियों को यह बीमा कवर दिया जायेगा। बीमा राशि का भुगतान बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा।
अभी तक करीब 195 से अधिक तीर्थ यात्री अपनी जान गवां चुके
उत्तराखंड में 3 मई से चारधाम यात्रा का संचालन हो रहा है। जिसमें अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। लेकिन इस बार सबसे चिंता का विषय यात्रा के दौरान यात्रियों की मौत का है। अभी तक करीब 195 से अधिक तीर्थ यात्री अपनी जान गवां चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि तीर्थ यात्रियों की मौतें स्वास्थ्य कारणों की वजह से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एडवाइजरी जारी करने के साथ ही यात्रियों से अपील भी की गई है कि वह यात्रा करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरुर कराएं।

ये भी पढ़ें-केदारनाथ जलप्रलय: केदारपुरी की 9 साल में बदली तस्वीर, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से सच हो रहा सपनाये भी पढ़ें-केदारनाथ जलप्रलय: केदारपुरी की 9 साल में बदली तस्वीर, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से सच हो रहा सपना

Comments
English summary
Devotees coming to Chardham Yatra will get insurance cover, a big initiative of the state government, this step is taken
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X