उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव निपटते ही एक्शन मोड में सीएम धामी, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण फिर लगाई दिल्ली दौड़

चुनाव निपटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में

Google Oneindia News

देहरादून, 18 फरवरी। उत्तराखंड में चुनाव निपटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री मतदान सम्पन्न होने के बाद चुनाव की समीक्षा होते ही अपने पुराने कार्यों को निपटाने में भी लग गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया है। साथ ही कार्य में देरी पर निर्माणदायी संस्था से नाराजगी भी जताई है। इसके बाद हाईकमान से भी मिलने मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। इसके बाद उत्तरप्रदेश में भी मुख्यमंत्री धामी भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

CM Dhami in action mode as soon as elections are over, inspected Rudrapur Medical College again started Delhi race

रुद्रपुर पहुंचे सीएम, कार्यों का किया निरीक्षण
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया निपट गई है। अब 10 मार्च को मतगणना होनी है। इस बीच मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यों में जुट गए है। साथ ही मुख्यमंत्री हाईकमान से मिलकर चुनाव की रिपोर्ट भी सौंप सकते हैं। साथ ही भितरघात को लेकर प्रदेश में चल रहे बयानबाजी को लेकर भी अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा बतौर स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पहले रुद्रपुर पहुंचे। धामी ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को इस साल से एमसीआई ने 100 सीट पर चलाने की अनुमति दी है। इसके अलावा पिथौरागढ़ और हरिद्वार की मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रक्रिया चल रही है। सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज महत्वपूर्ण है। जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इससे सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कॉलेज के छात्रावास, प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। स्टाफ के जो पद खाली है जल्द उन पर भर्ती की जाएंगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो। ताकि सभी को मेडिकल सुविधाएं मिल पाएं। सीएम ने मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक, वैक्सीनेशन वार्ड और कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही रोजाना लग रही वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है।
हाईकमान के सामने रख सकते हैं रिपोर्ट
इस दौरे के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। जहां मुख्यमंत्री का सीनियर नेताओं से मिलने के कार्यक्रम हैं। इस बीच ये भी खबर है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भितरघात को लेकर आ रही बयानबाजी के लिए भी दिल्ली में तलब किया गया है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर 60 पार का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्यमंत्री को लेकर आ रही बयानबाजी पर भी धामी ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अभी से सरकार बनाने की तैयारी करने की बात कहना ऐसा ही है, जैसे मुंगेरी लाल का हसीन सपने देखना। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है और इसमें कहीं किसी तरह का संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रेड पे के मसले का समाधान सरकार बनने के बाद एक महीने में कर दिया जाएगा। इस तरह से धामी अपने मुख्यमंत्री के शासन के बचे हुए दिनों में पुराने कार्यों को निपटाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें-प​हाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की फिर खुली पोल, 16 किमी बर्फीले रास्ते से होकर डंडियों में लाना पड़ा मरीजये भी पढ़ें-प​हाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की फिर खुली पोल, 16 किमी बर्फीले रास्ते से होकर डंडियों में लाना पड़ा मरीज

Comments
English summary
CM Dhami in action mode as soon as elections are over, inspected Rudrapur Medical College again started Delhi race
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X