उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, देर रात डेढ़ किमी पहाड़ी रास्ता पारकर महिला ने बचाई एक जान

उत्‍तराखंड:चम्पावत में कार के खाई में​ गिरने से 3 की मौत

Google Oneindia News

देहरादून, 14 मई। उत्‍तराखंड के चम्पावत जिले में एक कार के खाई में​ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा कार के करीब 400 मीटर नीचे गिरने से हुआ। जिसमें घायल महिला खुद घायल अवस्था में सुरक्षित स्थान पर पहुंची और घटना की सूचना दी।

 Car fell into a deep gorge below 400 meters, 3 killed, a woman saved her life by crossing one and a half km mountainous road late at night

हादसे में मां बेटे की मौत
हरिद्वार से चंपावत आ रही एक कार पाटी के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में प्रदीप गहतोड़ी, बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी निवासी ग्राम लड़ा पाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मंजू गहतोड़ी को रेफर किया गया है। हादसे में मां बेटे की मौत हुई है।
रात में जंगल को पार कर पहुंची घायल महिला
घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि घायल महिला 45 वर्षीय मंजू गहतोड़ी ने बुरी तरह से घायल अवस्था में रात में करीब डेढ़ किमी चलकर लोगों को हादसे की सूचना दी। महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना जंगल के रास्ते रात में ही सुरक्षित ठिकाने पहुंचकर हिम्मत दिखाई है। जिससे घटना के बारे में पता चल पाया। कार में चालक के अलावा एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। परिवार हरिद्वार में पिता का श्राद्ध कर लौट रहा था। जो कि रात में तेज हवा या धुंध के चलते खाई में समा गई। कार 400 मीटर गहरी खाई में गिरी जिससे परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृतक प्रदीप और उनकी मां देवकी की मौत हो गई। कार चालक बसंत गहतोड़ी की भी मौत हुई। जबकि प्रदीप की पत्नी मंजू किसी तरह जान बचने के बाद जंगल के रास्ते पैदल पहुंचकर फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

ये भी पढ़ें-गुड गवर्नेंस को लेकर सीएम धामी की पहल, सप्ताह में इस दिन नहीं होगी ​बैठकें, सिर्फ जनता से मिलेंगे अधिकारीये भी पढ़ें-गुड गवर्नेंस को लेकर सीएम धामी की पहल, सप्ताह में इस दिन नहीं होगी ​बैठकें, सिर्फ जनता से मिलेंगे अधिकारी

Comments
English summary
Car fell into a deep gorge below 400 meters, 3 killed, a woman saved her life by crossing one and a half km mountainous road late at night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X