उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

AAP के संपर्क में भाजपा, कांग्रेस के कई नेता, करेक्टर, करप्शन और धर्म की भावना को देखकर ही एंट्री: कर्नल

वन इंडिया से खास बातचीत में बोले कर्नल अजय कोठियाल, भाजपा कांंग्रेस के कई नेता संपर्क में

Google Oneindia News

देहरादून, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में उत्तराखंड के अंदर खुद को तीसरे विकल्प के तौर पर पेश किया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के मुद्दों और विजन को लेकर आम आदमी पार्टी ने बहुत तेजी से काम किया है। सबसे पहले आप ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के रूप में चेहरा घोषित कर अपनी सोच जनता के सामने रखी है। अब आप उत्तराखंड में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने जा रही है। किस तरह से आप को उत्तराखंड में जनता का रिस्पांस मिल रहा है और क्या है कर्नल अजय कोठियाल का चुनावी एजेंडा इन सभी मुद्दों पर वन इंडिया ने कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत की।

Recommended Video

करप्शन और धर्म की भावना को देखकर ही एंट्री: कर्नल
BJP, many Congress leaders in contact with AAP, entry only after seeing the spirit of character, corruption and religion: Col

फौजी को पंसद कर रही जनता
कर्नल अजय कोठियाल ने 27 वर्षों तक आर्मी में रहकर देशसेवा की अब कर्नल को उत्तराखंड की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। आप के सीएम प्रत्याशी के तौर पर जनता कर्नल को नई जिम्मेदारी मिलने पर कितना प्यार दे रही है। इस सवाल का जबाव देते हुए कर्नल ने कहा कि जब वे आर्मी में थे, तब लोगों से मिलने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का कम सयम मिला। लेकिन अब वे पूरी तरह से जनता के बीच है। दोनों जिम्मेदारियां बिल्कुल अलग हैं। लेकिन कर्नल का कहना है कि एक फौजी के तौर पर जनता उन्हें पसंद कर रही है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को राजनीति में भले ही कम समय हुआ हो, लेकिन आप ने दिल्ली में खुद को प्रुफ किया है। भाजपा कांग्रेस लंबे समय से राजनीति कर रही है। लेकिन जनता ने दोनों की सरकारें देख ली है। अब जनता परिवर्तन चाहती है।

भाजपा, कांग्रेस फेलियर
कर्नल ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच जा रही है। युवा संवाद और रोजगार गांरटी योजना को लेकर आप लगातार जनता के बीच है। जिससे जनता का फीडबैक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस के अब तक के शासन को फेलियर मान चुकी है। दिल्ली मॉडल और उत्तराखंड मॉडल में अंतर के सवाल पर कर्नल अजय ने कहा कि दिल्ली और उत्तराखंड की जमीन की बनावट अलग हो सकती है। लेकिन जो विजन और काम दिल्ली में आप ने किए हैं उन कामों को उत्तराखंड के लिहाज से फंक्शन अलग कर उत्तराखंड में उसी तर्ज पर विकास किया जा सकता है। जिसको हम लगातार जनता को समझा रहे हैं। कर्नल ने कहा कि आप के विजन को जनता पंसद कर रही है। और जनता हमारे विजन को समझ रही है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जो विजन हम उत्तराखंड में लेकर आ रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा उसे फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस लंबे समय से सरकार चला रही हैं, लेकिन आप के मुद्दे के बाद अब रोजगार की बात कर रहे हैं। इसी लिए जनता भी अब परिवर्तन मांग रही है।

नवंबर में हो जाएगा प्रत्याशियों का ऐलान
दलबदल को लेकर उत्तराखंड में चल रही सियासत को लेकर कर्नल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं। लेकिन पार्टी की विचारधारा है। जिसे देखकर ही आप में दूसरे दलों के अच्छे लोगों को लिया जाएगा। जिनका करेक्टर, करप्शन और धर्म की भावना न हो ये सब बातें देखकर ही लिया जाएगा। कर्नल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में सभी 70 विधानसभाओं में नवंबर में टिकट फाइनल कर दिए जाएंगे। जिससे जनता और प्रत्याशी एक दूसरे की भावनाओं को समझ सके। कर्नल कहां से चुनाव लड़ेगे। इस पर कर्नल ने कहा कि वे उनका असर उत्तराखंड की कई विधानसभा सीटों पर हैं। उन्होंने बताया कि वे नरेंद्रनगर से आते हैं। लेकिन उत्तरकाशाी और केदारनाथ में काम कर चुके हैं। उनके पिता इस समय कैंट विधानसभा सीट पर रहते हैं। और डोईवाला भी उनके समीकरणों में फिट बैठती है। इस तरह से कर्नल ने कहा कि इन सभी जगहों को छोड़कर वे 70 सीटों में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ेगे।

ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 1 लाख 15 हजार पार, धामी सरकार और तीर्थ पुरोहितों के लिए राहत की खबरये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 1 लाख 15 हजार पार, धामी सरकार और तीर्थ पुरोहितों के लिए राहत की खबर

Comments
English summary
BJP, many Congress leaders in contact with AAP, entry only after seeing the spirit of character, corruption and religion: Col
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X