उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुमाऊंनी बोली और पहाड़ी टोपी में संबोधन, हल्द्वानी से पूरे कुमांऊ पर नजर, जानिए मोदी की रैली की खास बातें

पहाडी टोपी और कुमाऊंनी बोली के जरिए कुमांऊ पर रहा पीएम माेदी का फोकस

Google Oneindia News

देहरादून, 30 दिसंबर। गुरूवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर चुनाव में जाने से पहले जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले 4 दिसंबर को पीएम मोदी ने देहरादून में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया था। हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों का दिल जीतने की कोशिश की। देहरादून में जहां पीएम ने गढ़वाली बोली में भाषण शुरू किया था, वहीं हल्द्वानी में पीएम ने कुमाऊंनी में लोगों का अभिवादन किया। इतना ही नहीं भाषण के अंत में भी पीएम ने कुमाऊंनी बोली में जनसभा में मौजूद लोगों को नए साल और मकर संक्राति पर मनाए जाने वाले घुघुति पर्व की बधाई दी।

Address in Kumaoni dialect and hill cap, watch the entire Kumaon from Haldwani, know the special things of Modis rally

पीएम पूरी तरह से कुमाऊंनी रंग में रंगे
गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता को चुनावी सौगात देने के साथ ही कुमाऊं की जनता के साथ अपने जोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पीएम पूरी तरह से कुमाऊंनी रंग में रंगे नजर आए। पहाड़ी टोपी पहनकर पीएम ने पहाड़ से अपना खास लगाव भी जताया। पीएम ने कहा कि कुमाऊं से मेरा गहरा नाता रहा। उत्तराखंड से मेरी भावनाएं जुड़ जाती है. पीएम ने सम्मान में पहनाई गई पहाड़ी टोपी को गर्व की बात बताया। पीएम ने कहा कि ये उत्तराखंड का दशक है। मैं यहां की मिट्टी को पहचानता हूं। पीएम ने कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज़ गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है।

कांग्रेस को जमकर कोसा

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस को जमकर कोसा। पीएम ने कहा उत्तराखंड के बहुत आभाव झेला है। उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है। बिना गारंटी आसानी से लोन मिल रहा है। विपक्षी सेना और हमारे वीरों का अपमान करने से भी नहीं चूके हैं। कहा कि आपके सपने हमारे संकल्प हैं, आपकी इच्छा हमारी प्रेरणा है और आपकी हर जरूरत का पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष दिन रात झूठ बोल रहा है। कहा कि कुछ पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू किया है। आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो। उत्तराखंड विरोधी टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले लोग देखें हैं। जिन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड लूटा। जिसे उत्तराखंड के प्यार हो वह ऐसा नहीं सोच सकते।

कांग्रेस बोली फिर पीएम ने किया निराश
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड के हल्द्वानी दौरे को फिर एक बार निराशाजनक, राजनैतिक सैरसपाटा एवं चुनावी जुमलों की बरसात वाला दौरा बताया है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे में राज्य की जनता को निराश करने तथा चुनावी जुमलों की फिर बरसात कर गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा मात्र चुनावी दौरा सबित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 400 से अधिक गांव विस्थापन की बाट जोह रहे हैं, पीएम ने अपने दौरे के दौरान एक भी बार इन गांवों की पीडा को समझने का प्रयास नहीं किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए ग्रीन बोनस का प्रस्ताव विधानसभा के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार को दिया परन्तु उस पर भी कोई विचार नहीं हुआ है। राज्य की चौपट होती अर्थ व्यवस्था को सुधारने की घोषणा और डबल इंजन का वादा भी खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अपने डबल इंजन को वे यहां से ले जा लेते। उन्होंने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम नरेन्द्र मोदी कई बार उत्तराखण्ड का दौरा कर चुके हैं, लेकिन हर बार राज्य की जनता के हाथ खाली रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड दौरे के दौरान न तो प्रधानमंत्री को राज्य के आपदा पीडित क्षेत्रों का खयाल आता है, न यहां के पलायन का और न ही बढती बेरोजगारों की फौज का। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की नीतियों के कारण मंहगाई दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। कोरोना महांमारी में बेरोजगार हुए नौजवानों, छोटे व्यवसायियों, पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों को पुनर्वास के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी चुनावी वादे करते हैं उसी प्रकार राज्य के मुख्यमंत्री भी घोषणा वीर बनते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-पंजाब के टिकट फॉर्मूले को उत्तराखंड में नहीं लागू करेगी कांग्रेस, जानिए क्यों बढ़ सकती है रारये भी पढ़ें-पंजाब के टिकट फॉर्मूले को उत्तराखंड में नहीं लागू करेगी कांग्रेस, जानिए क्यों बढ़ सकती है रार

Comments
English summary
Address in Kumaoni dialect and hill cap, watch the entire Kumaon from Haldwani, know the special things of Modi's rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X