उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारिश और खराब मौसम के कारण केदारनाथ में फंसे 10 हजार श्रद्धालु, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बारिश और खराब मौसम के कारण केदारनाथ में फंसे 10 हजार श्रद्धालु, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Google Oneindia News

चमोली, 24 मई: घना कोहरा छाने और बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तत्कार प्रभाव से रोक लगा दी है। इसी के साथ केदारनाथ धाम के मार्ग में फेंस श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी किया है। श्रद्धालुओं से प्रशासन ने अपील करते हुए है कि जो जहां है वो वहीं रहे और सतर्कता बरते। बताया जा रहा है कि बारिश और कोहरे के कारण प्रशासन ने करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि और रुद्रप्रयाग में रोका दिया है।

Recommended Video

Kedarnath Yatra 2022: यात्रा रुकने से फंसे 10000 से ज्यादा श्रद्धालु, प्रशासन बोला ये|वनइंडिया हिंदी
10 thousand pilgrims stranded in Kedarnath due to rain and bad weather

बताया जा रहा कि सोमवार 23 मई को केदारनाथ यात्रा मात्र एक घंटे चल सकी। सुबह 08 बजे शुरू हुई यात्रा को बारिश के कारण 09 बजे रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने मंगलवार तक बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी। हालांकि, सोमवार सुबह एक घंटे तक चली यात्रा में करीब 8530 श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन इसके बाद केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया। वहीं, सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया। सुबह 9 बजे के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए नहीं भेजा गया, जो यात्री 8 बजे तक धाम के लिए रवाना हुए थे। उन्हें पुलिस और अन्य सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में हल्की बारिश के दौरान धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। इस दौरान जहां पर भी बारिश तेज हुई, यात्रियों को रोक दिया गया।

प्रशासन के मुताबिक, दोपहर बाद तक पैदल मार्ग से 45 फीसदी से अधिक यात्री सकुशल यात्री धाम पहुंच गए थे। शेष यात्री भी देर शाम तक धाम पहुंच जाएंगे। तो वहीं, दूसरी तरफ बारिश के चलते केदारनाथ में भी 3200 यात्री राके गए। खराब मौसम के चलते केदारनाथ से भी नीचे के लिए किसी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। साथ ही, श्रद्धालुओं से कहा गया है कि जो जहां है वो वहीं रहे और सतर्कता बरते।

ये भी पढ़ें:- चंपावत के रण में सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत, अब अंतिम दौर में रोमांचक होगा मुकाबलाये भी पढ़ें:- चंपावत के रण में सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत, अब अंतिम दौर में रोमांचक होगा मुकाबला

पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं, उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है।

Comments
English summary
10 thousand pilgrims stranded in Kedarnath due to rain and weather
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X