उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डेढ़ लाख कर्ज वाले किसान का योगी सरकार ने किया 1 पैसा माफ

इसकी एक बानगी मथुरा में देखने को मिली जिसमें सरकार ने किसान के डेढ़ लाख कर्ज माफ़ी की एवज में सिर्फ एक पैसा माफ़ किया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मथुरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ के लिये चलायी गयी ऋण मोचन योजना प्रशासन की लापरवाही से किसानों के लिये मजाक बन कर रह गयी है। इसकी एक बानगी मथुरा में देखने को मिली। सरकार ने एक ऐसे किसान को एक पैसा कर्जमाफी का प्रमाणपत्र दिया जिसने डेढ़ लाख रुपए कर्ज ले रखा है। नियम के अनुसार, सिर्फ एक लाख रुपए तक के कर्ज वाले किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र दिया जाना है।

प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही

प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में किसानों को लोक लुभावन वायदे के अन्तर्गत ही किसानों का ऋण माफ किये जाने का वायदा बीजेपी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था। देश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने जहां अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए श्वेत पत्र जारी किया है वहीं सरकार की योजनाओं को प्रशासनिक मशीनरी पलीता लगाने मे लगी हुई है।

<strong>Read Also: VIDEO: लाख रुपए के कर्जे से दबे किसान का पूरा तीन रुपया सरकार ने किया माफ</strong>Read Also: VIDEO: लाख रुपए के कर्जे से दबे किसान का पूरा तीन रुपया सरकार ने किया माफ

किसान का 0.01 रुपया माफ

किसान का 0.01 रुपया माफ

मथुरा के कस्बा अडीग निवासी किसान डाल चन्द्र के पुत्र छिद्वी लाल को उम्मीद जगी थी कि अब उनका डेढ लाख रूपये का लोन माफ हो जायेगा लेकिन सरकार की त्रृण मोचन योजना का केसा उपहास प्रशासनिक मशीनरी ने उड़ाया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे।किसान छिद्वीलाल को 0 . 0 1 रूपये के ऋण माफ का प्रमाण पत्र त्रृण मोचन योजना में जारी किया गया है जिसे देखकर वह स्वयं भी हैरान हैं। पीड़ित किसान का कहना है कि या तो प्रदेश सरकार ने उसके साथ मजाक किया है या फिर भ्रष्टाचार के कारण सरकार की योजनाओं को फेल करने में लगे कर्मचारियों द्वारा गलती की गयी है।

किसान ने की कार्रवाई की मांग

किसान ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित किसान छिद्वीलाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि उसका डेढ लाख रूपये का लोन माफ किया जाये और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। ऋण माफी प्रमाणपत्र पर केशव प्रसाद मौर्या ने स्पष्टीकरण देते हुए बरेली में कहा था कि अब प्रदेश में दस हजार रुपए से कम के कर्जदार किसानों को फसल ऋण माफी के सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे, वे स्वत: ऋणमुक्त होंगे।

<strong>Read Also: योगी सरकार की कर्जमाफी: किसान का खर्चा हुआ 200 रुपए, माफ हुए 12 रुपए</strong>Read Also: योगी सरकार की कर्जमाफी: किसान का खर्चा हुआ 200 रुपए, माफ हुए 12 रुपए

English summary
Yogi govt waived one paisa debt of farmer in Mathura, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X