उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मामा संग मिलकर भांजी ने रेप की बनाई झूठी कहानी, हत्या ही एकमात्र सच

Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज पुलिस की टीम ने कुछ दिन पूर्व हुई प्रधान की हत्या का खुलासा कर दिया। पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश पत्नी ने ही रिश्तेदार के साथ मिलकर रची थी। उसी ने घरवालों को नींद की गोलियां खिलाई थी और बेहोश होने के बाद प्रधान की पीटकर -पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को डकैती का रूप देने के लिए ही उसने गैंगरेप के आरोप के साथ घर का सामान अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इधर- उधर फैला दिया था। कुछ सोने चांदी के जेवर भी पूर्व प्रधान की पत्नी ने ही गायब करवाए थे। पुलिस ने जेवर बरामद कर मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है।

wife killed his husband with the help of relatives

मास्टरमाइंड थी पत्नी
एस पी शिवहरि मीणा ने बताया कि पूर्व प्रधान की हत्या की मास्टरमाइंट पत्नी ही थी। हत्या की साजिश उसी ने सरेनी थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी अपने रिश्ते के मामा और जान पहचान के राजकुमार उर्फ बब्बन पासी के साथ मिलकर रची थी। साजिश के तहत ही पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती हत्या और गैगंरेप का फर्जी मामला बनाया गया। लेकिन पुलिस जांच में झूठ आखिर सामने आ ही गया।

क्या था मामला
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरई गांव में 21 सितंबर की रात पूर्व प्रधान उदयराज की हत्या और पत्नी से रेप का मामला सामने आया था। पूर्व प्रधान के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर लिया था। इस वीभत्स हत्या कांड की सूचना पर एडीजी जोन, डीआईजी ,एसपी आदि ने मौके पर जाकर मुआयना किया था। एसपी ने बताया कि पूर्व प्रधान की हत्या के आरोप में पत्नी, सम्बन्धी राजकुमार लालगंज थाने के कुंभ अरोड़ा मजरे पूरे नरपत निवासी राम लाल और बछरावां थाने के पीछे रहने वाले अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सब ने अपने जुर्म भी कबूल कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में लालगंज थाने के बारे मऊ निवासी राजू और पूरे नरपत निवासी कल्लू की तलाश जारी है। इन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्नी ने लगाए पति के पराई स्त्री से संबंध के आरोप
पत्नी न पूर्व प्रधान पर पराई स्त्री से अवैध संबंध की बात कही है। पत्नी का कहना है कि इस वजह से वह उसे अक्सर प्रताड़ित भी किया करता था। इससे परेशान होकर वह मायके भी चली गई थी। लेकिन सुलह समझौते के बाद फिर घर वापस आ गई थी।

पति को खिलाई थी नींद की 12 गोलियां
हत्या की साजिश के मुख्य सूत्रधार राजकुमार ने नींद की लगभग 40 गोलियां घटना के 2 दिन पहले लालगंज के एक मेडिकल स्टोर से खरीदी थी। इन गोलियों को उसने घर के पास लगे एक केले के पेड़ के नीचे रख दिया था। हत्या के पहले पत्नी ने खाने में पीसकर पति को खिला दी थीं। एसपी ने बताया इस मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

बीमा की रकम पर भी थी नजर
पूर्व प्रधान के पांच लाख रुपए के बीमे की रकम को लेकर भी पत्नी और राजकुमार के बीच समझौता हुआ था। पत्नी ने कहा था कि अगर बीमा का 5 लाख रुपये मिलेगा तो चार लाख तुम रख लेना और एक लाख मुझे दे देना।

English summary
wife killed his husband with the help of relatives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X