उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: वोटर्स ने घेरा सीएम आवास, इसौली सीट पर उतारे गए सपा उम्मीदवार से नाराज हैं लोग

करीब 140 गाड़ियों से 1 हज़ार वोटर्स सीएम आवास पहुंचे। इनमें क्षेत्र के उलेमा, सम्मानित व्यक्ति, प्रधान, बीडीसी और सपा की रीढ़ माने जाने वाले कुछ नेता भी मौजूद रहे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के सीएम अखिलेश यादव के इसौली सीट पर घोषित किए उम्मीदवार का फैसला इसौली के वोटरों को हज़म नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार राजधानी लखनऊ में सुबह से इसौली के करीब हज़ार वोटर्स सीएम आवास का घेराव कर कैंडिडेट को हटाए जाने की मांग करते रहे और देर शाम सीएम के आश्वासन के बाद थोड़ा शांत हुए।

<strong>Read more: आगरा: बीजेपी ने पोस्टरों से साधा विरोधियों पर निशाना, आपराधिक घटनाओं को बनाया मुद्दा</strong>Read more: आगरा: बीजेपी ने पोस्टरों से साधा विरोधियों पर निशाना, आपराधिक घटनाओं को बनाया मुद्दा

क्या है पूरा मामला और क्यों बरपा है हंगामा ?

क्या है पूरा मामला और क्यों बरपा है हंगामा ?

बता दें अभी 3 दिन पहले सैकड़ों की संख्या में इसौली विधानसभा सीट के वोटरों ने सपा के घोषित उम्मीदवार अबरार अहमद के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका था। साथ ही इन वोटरों ने 'इसौली बचाओ-अबरार हटाओ' के नारे भी लगाए थे। वोटर्स क्षेत्र में विकास न होने से नाराज हैं और सपा के उम्मीदवार अबरार अहमद की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं।

घेराव में क्षेत्र के जाने माने लोगों की थी मौजूदगी, सपा कार्यकर्ताओं की भी थी भारी संख्या

घेराव में क्षेत्र के जाने माने लोगों की थी मौजूदगी, सपा कार्यकर्ताओं की भी थी भारी संख्या

जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बुधवार को करीब 140 गाड़ियों से 1 हज़ार वोटर्स सीएम आवास पहुंचे। इनमें क्षेत्र के उलेमा, सम्मानित व्यक्ति, प्रधान, बीडीसी और सपा की रीढ़ माने जाने वाले कुछ नेता भी मौजूद रहे। इन सभी ने सीएम आवास पर सुबह पहुंचकर कैंडिडेट बदलने की मांग रखी। मीटिंग के चलते सीएम औपचारिक मुलाकात कर निकल गए और लेटर देने की बात कही है।

देर शाम तक होता रहा विरोध, सीएम के आश्वासन से थोड़ा शांत हुए वोटर्स

देर शाम तक होता रहा विरोध, सीएम के आश्वासन से थोड़ा शांत हुए वोटर्स

इसौली सीट से कैंडिडेट बदलने की मांग लेकर ये लोग सीएम के दरबार में पहुंचे और देर शाम तक सीएम आवास पर ही डटे रहे। देर शाम सीएम अखिलेश यादव जब अपने आवास पर पहुंचे तो उन्होंने इन हज़ार लोगों से मुलाकात की और सबको सुनकर एक प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया।

सीएम अखिलेश यादव के साथ बंद कमरे में हुई इस बातचीत का हिस्सा इसौली विधानसभा क्षेत्र के रवनिया पश्चिम के प्रधान राम नारायण यादव, सर्कन्डेडीह के वसीम खान लहुती, अस्रार वारसी सुल्तानपुरी, दाऊद्पुर खोखीपुर के अवधेश यादव और पल्हीपुर के रामशरण यादव पहुंचे।

सीएम से बातचीत के दौरान इन सभी ने इसौली सीट से धर्म निरपेक्ष कैंडिडेट उतारने की बात कही। इस संदर्भ में इन सभी ने शकील अहमद का नाम पेश किया है। साथ ही मौजूदा प्रत्याशी और इसौली विधायक अबरार अहमद को हटाने की अपनी बात रखी है।

एक-दो दिन में सीएम अखिलेश यादव ले सकते हैं कोई फैसला!

एक-दो दिन में सीएम अखिलेश यादव ले सकते हैं कोई फैसला!

अखिलेश यादव के साथ बातचीत कर बाहर आए इस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अखिलेश यादव ने पूरा आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सीएम ने गौर कर एक-दो दिनों में फैसला लेने की बात कही है।

फिलहाल इसौली सीट पर जिस तरह चुनाव की डेट करीब आ रही है और कैंडिडेट के प्रति वोटर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है उससे साफ है कि अगर कैंडिडेट को लेकर पार्टी ने रुख साफ नहीं किया तो आने वाले नतीजों में सपा को मायूसी हाथ लग सकती है।

<strong>Read more: वोट के लिए मथुरा की गलियों में ट्रैक्टर चलाते दिखे भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा</strong>Read more: वोट के लिए मथुरा की गलियों में ट्रैक्टर चलाते दिखे भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा

Comments
English summary
Voters seige CM residence against isauli candidate in Sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X