17 से 19 जुलाई तक यूपी के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
लखनऊ, 17 जुलाई: उमस और भीषण गर्मी झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, मौसम विभाग ने 17 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी भी दी है कि कुछ जिलों में भारी बरसात के हालात बन रहे हैं। चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारी बरसात के कारण प्रभावित जिलों में निचले इलाकों में जलभराव, बिजली-यातायात प्रभावित होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बरसात के हालात बन रहे हैं। जारी चेतावनी में कहा गया है कि भारी बरसात के कारण प्रभावित जिलों में निचले इलाकों में जलभराव, बिजली-यातायात प्रभावित होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, 17 जुलाई को कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर और आसपास के एक या दो इलाकों झमाझम बारिश हो सकती है।
वहीं, 17 से 18 जुलाई तक कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बंदायूं और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं, 18 से 19 जुलाई तक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है।