उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SP नेता अब्दुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ी, रामपुर मतदान केंद्र पर शख्स से मारपीट के आरोप में FIR दर्ज

सपा नेता अब्दुल्ला खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। पुलिस की तरफ से यह मामला एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

Google Oneindia News
abdullah azam khan

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। अब्दुल्ला पर यह एफआईआर रामपुर जिले के एक पोलिंग वूथ पर एक व्यक्ति से मारपीट और मतदान नहीं करने के आरोप में दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने तीन पत्रकारों विकास सिंह, अंकुर प्रताप सिंह और शाहबाज को भी नामजद किया है। यह FIR रामपुर निवासी नदीम खान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना 5 दिसंबर को रामपुर में हुए मतदान के दौरान की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह मतदान केंद्र की ओर जा रहा था तभी खान ने तीन पत्रकारों व समर्थकों की भीड़ के साथ उन्हें रोका और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। वहीं, जब शिकायतकर्ता ने पहचान पत्र दिखाने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि अब्दुल्ला खान ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर वह वोट देने आएगा तो अपनी जान भी गवां देगा। साथ ही शिकायतकर्ता ने समाजवादी पार्टी के नेता की तरफ से दोस्त मेहरबान अली को भी धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मतदान देने से रोकने पर सवाल करने पर उसके दोस्त को भी धमकी दी गई है। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने अब्दुल्ला खान और उनके समर्थकों के बार-बार मतदान केंद्रों में घुसने का भी आरोप लगाया है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान पर दंगे से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं, चुनाव के संबंध में झूठे बयान, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने, आपराधिक धमकी देने, लोक सेवक को डराने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और जारी किए गए आदेश की अवज्ञा से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा को लोग सुना रहे हैं खरी-खोटी, कहा- बेटे अरहान पर तरस कर लो

Comments
English summary
Up police booked fir against Abdullah Azam Khan assaulting man polling booth Rampur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X