उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP election:स्वामी प्रसाद मौर्य ने दलित-पिछड़ों नहीं बेटे के 'उत्थान' की वजह से छोड़ी भाजपा

Google Oneindia News

लखनऊ, 12 जनवरी: यूपी सरकार में बड़े मंत्री और भाजपा के कद्दावर ओबीसी चेहरा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफे से चुनाव से पहले बीजेपी को अबतक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अबतक कम से कम चार विधायक सामने आए हैं, जो पूरी तरह से मौर्य के साथ होने की बात कह रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर वह अभी भी भाजपा में बने हुए हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल जिस तरह से इसपर प्रतिक्रिया दी थी तो लग रहा है कि उनकी डील लगभग फाइनल है, लेकिन बात सिर्फ एक सीट को लेकर अटक रही है! वह सीट है ऊंचाहार विधानसभा सीट, जहां से स्वामी अपने बेटे के लिए सपा का टिकट चाह रहे हैं। दरअसल, इसी सीट से बेटे को टिकट दिलाने के लिए उन्होंने 6 साल पहले हाथी से उतरकर कमल थामने का फैला किया था। आज एक बार फिर से वही सीट उनकी राजनीति के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुकी है।

बेटे के टिकट के लिए स्वामी कर रहे हैं डील!

बेटे के टिकट के लिए स्वामी कर रहे हैं डील!

उत्तर प्रदेश के श्रम और रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्यपाल को इस्तीफा भेजकर जितनी तेजी से उसे ट्विटर पर शेयर किया था, करीब 24 घंटे बाद उनके बायो में कोई भी बदलाव नहीं दिख रहा है और वो खुद को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में ही पेश करते दिख रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनकी तस्वीर शेयर कर जितनी तेजी से उन्हें अपनी पार्टी में सम्मान करने वाला ट्वीट किया तो लोगों को लगा कि डील पक्की हो चुकी है। लेकिन, अब लग रहा है कि अभी बात फाइनल नहीं हुई है और मौर्य अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य के लिए एक खास सीट पक्की करने को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ भी उसी तरह से तोल-मोल में लगे हुए हैं। क्योंकि, खुद स्वामी और उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य का कहना है कि अभी तक वे किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

बेटे के लिए चाहते हैं ऊंचाहार सीट से टिकट!

बेटे के लिए चाहते हैं ऊंचाहार सीट से टिकट!

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में सियासत में काफी ऊंचाइयां हासिल की हैं और पांच-पांच बार उन्हें विधायक चुने जाने का मौका मिल चुका है। 2019 के चुनाव में बीजेपी से उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी बदायूं से लोकसभा चुनाव जीतने में सफल हो चुकी हैं। लेकिन बेटा उत्कृष्ट को वह दो बार, दो दलों से चुनाव लड़वाकर भी विधानसभा भेजने में नाकाम रहे हैं। 2012 में उन्होंने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से बसपा के टिकट पर हाथ आजमाया था और 2017 के लिए भी वहीं से टिकट चाह रहे थे, लेकिन तब मायावती ने साफ मना कर दिया था। बसपा सुप्रीमो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें पार्टी से बाहर करने का दावा करते हुए कहा था कि वे बेटा और बेटी को टिकट देने का दबाव बना रहे थे। लेकिन, तब बड़ी उम्मीद से भाजपा ने उन्हें हाथों-हाथ लिया था और बदले में ऊंचाहार सीट से उत्कृष्ट को टिकट भी दिया, लेकिन वह फिर से फेल हो गए। दोनों बार उन्हें समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार पांडे ने शिकस्त दी है।

बेटे को राजनीति में सेट करने की मुहिम!

बेटे को राजनीति में सेट करने की मुहिम!

स्वामी प्रसाद मौर्य किसी भी स्थिति में राजनीति में सक्रिय रहते हुए ही अपने बेटे का सियासी करियर सेट करना चाहते हैं। लेकिन, इस बार बीजेपी जीतने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव लगाने की ठान चुकी है। सूत्रों का कहना है कि स्वामी एक बार फिर से ऊंचाहार से ही बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन, जिस तरह से मायावती को उन्हें टिकट देना बेकार लगा, शायद उसी तरह से बीजेपी को भी उस सीट के लिए उत्कृष्ट इस बार भी कमजोर उम्मीदवार लग रहे हैं। जबकि, स्वामी प्रसाद मौर्य को लगता है कि अगर समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दे दिया तो मुस्लिम, यादव और मौर्य वोट बैंक की जोर पर उनका बेटा इस बार जरूर सेट हो जाएगा।

सपा दे रही है दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर!

सपा दे रही है दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर!

स्वामी प्रसाद मौर्य साइकिल थामेंगे तो चाहेंगे कि अखिलेश ऊंचाहार सीट उनके बेटे के लिए खाली करा दें। लेकिन, जिस चुनाव में विपक्ष योगी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाने से थक नहीं रहा है, उन हालातों में सीटिंग विधायक मनोज कुमार पांडे का टिकट काटना, सपा के लिए अपनी पैर में कुल्हाड़ी मारने से कम नहीं होगा। खासकर तब जब कहा जा रहा है कि बीजेपी वाले भी मनोज पांडे को लपकने के लिए तैयार बैठे हैं। कहा जा रहा है कि गैर-यादव ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए अखिलेश किसी भी कीमत पर मौर्य को मायूस नहीं करना चाहते। इसलिए जानकारी के मुताबिक वो उत्कृष्ट के लिए पार्टी की ओर से फाफामऊ सीट का ऑफर स्वामी को दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- UP election:स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में जाना भाजपा के लिए क्यों है खतरे की घंटी ? जानिएइसे भी पढ़ें- UP election:स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में जाना भाजपा के लिए क्यों है खतरे की घंटी ? जानिए

 ऊंचाहार सीट का चुनावी समीकरण

ऊंचाहार सीट का चुनावी समीकरण

अगर ऊंचाहार सीट के पिछले दो चुनावों में वोटों का गणित देखें तो 2012 में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार पांडे 61,930 वोट (33.18%) लाकर चुनाव जीते थे। वहीं उत्कृष्ट मौर्य बीएसपी के टिकट पर 59,348 वोट (31.80%) लाकर चुनाव हार गए थे। वहीं, 2017 में भी सपा उम्मीदवार पांडे को 59,103 (28.89%) वोट मिला था और वह विजयी रहे थे। जबकि बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उत्कृष्ट मौर्य को 57,169 (27.95%) मिले थे और उन्हें पराजय हाथ लगी थी। दोनों चुनावों में दोनों प्रत्याशियों की जीत और हार का अंतर बहुत नहीं रहा है। इसलिए समाजवादी पार्टी के लिए भी इसपर फैसला लेना बहुत आसान नहीं लग रहा।

Comments
English summary
UP election 2022:Swami Prasad Maurya left BJP for his son Utkrist to get ticket from Unchahar seat, has lost the election twice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X