उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: डिप्टी सीएम केशव का एक्शन, अपने इलाके में बंद कराये कत्लखाने

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर उनके पैतृक इलाके में चल रहे कत्लखानों को सील कर दिया गया है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में सीएम योगी के आदेश से दो स्लॉटर हाउस को सील करने के बाद अब नये डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी एक्शन मोड में आ चुके हैं। केशव के निर्देश पर उनके पैतृक इलाके में चल रहे बूचड़खानों पर पुलिस ने छापेमारी की और अझुवा व करारी के बूचड़खाने पर ताला लगा दिया। हालांकि इलाके में अभी भी आधा दर्जन बूचड़खाने हैं जिन्हें चिह्नित कर रातोंरात सील करने का फरमान आया है।

<strong>Read Also: बूचड़खानों के सील होते ही योगी की खिलाफत शुरू, AIMIM ने किया विरोध दिया अल्टीमेटम</strong>Read Also: बूचड़खानों के सील होते ही योगी की खिलाफत शुरू, AIMIM ने किया विरोध दिया अल्टीमेटम

डिप्टी सीएम केशव का एक्शन, अपने इलाके में बंद कराये कत्लखाने

बूचड़खाने में मची भगदड़
अझुवा व करारी के बूचड़खाने पुलिस व प्रशासनिक टीम की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। बूचड़खानों में काम कर रहे लोग भागने लगे। इन दोनों कत्लखानों को पुलिस ने सील करते हुये चेतावनी जारी की। इनके दुबारा खुलने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

कागज में नहीं पर जगह-जगह कत्लखाने
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक जनपद में एक भी स्लॉटर हाउस कागज पर दर्ज नहीं है। बावजूद इसके आधा दर्जन बड़े बूचड़खाने अवैध तरीके से चल रहे हैं। पुलिस कप्तान ने भी साफ कर दिया है जिसके इलाके में स्लॉटर हाउस चला तो वहां का थानेदार नपेगा।

संरक्षण में होता है खेल
कौशाम्बी में सफेदपोश संरक्षण में बेजुबानों के कत्लखाने चलते हैं। यहां सीधे होम डिलिवरी भी होती है। नई सरकार के आदेश के बाद अब संरक्षण देने वालों पर भी शिकंजा कसा जायेगा। इलाके करारी, ननमई, परास, सिपाह, घोसियाना, पुरखास, इसीपुर, नारा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में बूचड़खानों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन बगैर लाइसेंस के चल रहे इन बूचड़खानों को खाकी कैसे बंद करायेगी यह देखना दिलचस्प होगा ।

तस्करी का अड्डा
कौशांबी में गंगा और यमुना नदी पर बने पुल से चित्रकूट, बांदा आदि जिलों से मवेशियों को लाया जा रहा है। नंदा का पुरवा में बना पीपा पुल से रात में इलाहाबाद क्षेत्र के शंकरगढ़ सहित कई स्थानों से मवेशियों की तस्करी कर यहां लाया जाता है । जबकि गंगा नदी पर बने लेहदरी व टोल प्लाजा के रास्ते यमुना और गंगा पार के मवेशियों को तस्कर वध के लिये लाते हैं।

<strong>Read Also: बूचड़खानों का ये है सच! कितने फायदे-नुकसान में है यूपी सरकार</strong>Read Also: बूचड़खानों का ये है सच! कितने फायदे-नुकसान में है यूपी सरकार

Comments
English summary
UP Deputy CM Keshav Maurya shut down slaughter houses in his area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X