उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: बकरी के पास बच्चों की आतिशबाजी से दो समुदायों में बवाल

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। राम की नगरी अयोध्या से सटे हुये सुलतानपुर ज़िले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का सैदपुर गांव पटाखा फोड़ने की वजह से सुलग गया। गनीमत बस ये रहा के दो समुदायों की सुलगी ये आग गांव के कुछ संभ्रान्त लोगों और एसपी की सूझ-बूझ से विकराल रूप लेने से बच गई जबकि इसे हवा देने का काम पूरी तरह हुआ और दूसरे पक्ष के तीन लोग इसकी ज़द में आये, जो बुरी तरह घायल हुए।

Two community clshed in Sultanpur after children bursted cracker near goat

दीपावली के दिन हुई थी तनातनी
आपको बता दें कि ज़िले के गोसाईगंज के सैदपुर गांव में दीपावली पर बहुसंख्यक समुदाय के कुछ बच्चे पटाखे दगा रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के घर के पास एक बकरी के पास उन बच्चों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इस पर मामला बढ़ा और फिर तूल पकड़ गया। घर में रखे सामान तोड़े गये। पुलिस ने खबर मिलते ही सब कंट्रोल कर लिया। ठीक दो दिन बाद विसर्जन के मौके पर गांव में नई रीति कायम कर जुलूस लाने की कोशिश हुई है जिस पर विरोध बढ़ गया। इसके बाद सैकड़ों अल्पसंख्यकों पर अवैध हथियार से हमले की कोशिश हुई। इसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए और कई घर बवाल का शिकार हुए।

Two community clshed in Sultanpur after children bursted cracker near goat

उपद्रवियों ने की थी हमले की तैयारी
इस बार मामला काफी गम्भीर होने पर एसपी अमित वर्मा कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया तब जाकर काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों पर कंट्रोल किया जा सका। सूत्रों की मानें तो उपद्रवियों ने हमले की पहले से ही तैयारी कर रखी थी।

Two community clshed in Sultanpur after children bursted cracker near goat

10 के खिलाफ हुई है कार्रवाई
फिलहाल एसओ अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बवाल के बाद पुलिस की तरफ से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हलांकि घायल हुए लोगों की तरफ से अभी तक तहरीर नही दी गयी है। वहीं एसपी अमित वर्मा ने कहा कि प्रकरण में लापरवाहों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एसपी ने कराई सुलह
फिलहाल डीएम हरेंद्र वीर सिंह और एसपी अमित वर्मा, सीओ नगर श्यामदेव ने गांव पहुंचकर शांति की अपील की और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस शांति बैठक में गांव के दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिया।

Comments
English summary
Two community clshed in Sultanpur after children bursted cracker near goat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X