उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: आईजी बंगले के सामने युवक की चाकू गोदकर की गई हत्या, देखें लाइव वीडियो

Google Oneindia News

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में उस समय सनसनी फैल गई जब आईजी बंगले के पास रात में 20 वर्षीय तरूण यादव पर तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के बाद गंभीर हालत में तरुण को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में इलाज हेतु भर्ती किया गया। अधिक खून बह जाने के कारण तरूण की मौत हो गई। गोपालगंज पुलिस ने तीन आरोपियों रीतेश चौबे, गुलशन चौबे और रोहित सिरोठिया पर हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी गुलशन चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना के दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

मध्य प्रदेश: आईजी बंगले के सामने युवक की चाकू गोदकर की गई हत्या, देखें लाइव वीडियो

पुलिस के मुताबिक तहसील तिराहे के पास रहने वाले तरूण यादव का लंबे समय से गुलशन चौबे, रीतेश चौबे और रोहित सिरोठिया से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। घटना रात करीब 9 बजे की है। तरूण यादव ज्योति भवन गली से घर जा रहा था। पीछे से उक्त तीनों युवकों ने उसका पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। खून से लथपथ तरूण जमीन पर गिर गया। इस घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल तरूण को तत्काल वाहन से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मध्य प्रदेश: आईजी बंगले के सामने युवक की चाकू गोदकर की गई हत्या, देखें लाइव वीडियो

इस घटना से क्षेत्र के युवाओं में रोष व्याप्त है। गोपालगंज थाना प्रभारी अभिषेक वर्मा ने बताया आरोपियों की पहचान कर ली गई है। देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसएसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढें:- यूपी के इस जिले में अनुसूचित जाति के 10 हजार लोग करेंगे हिंदू धर्म का त्याग, अपनाएंगे बौद्ध धर्मये भी पढें:- यूपी के इस जिले में अनुसूचित जाति के 10 हजार लोग करेंगे हिंदू धर्म का त्याग, अपनाएंगे बौद्ध धर्म

Comments
English summary
three peoples killed a guy infront of ig bunglow in sagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X