उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CBSE रिजल्ट में पास होने के बाद गंगा नहाने गए तीन दोस्त डूबे, दो की मौत

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। शनिवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में पास होने के बाद वाराणसी निवासी तीन दोस्त मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गंगा घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने आए थे। स्नान करते समय तीनों डूबने लगे। इसमें दो की मौत हो गई। एक किसी तरह से बचकर बाहर आ सका। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरो की मदद से खोजबीन शुरू कराया। चार घंटे बाद डूबे दोनों छात्रो का शव बरामद हुआ।

Three friends drowned in Ganga while bathing in Mirzapur

वाराणसी से आए थे मिर्जापुर घुमरे, करने लगे स्नान
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के पटिया संत गोपाल नगर निवासी 19 वर्षीय अविनाश पुत्र चंद्रकेत मौर्या अपने साथी 19 वर्षीय सक्षम पुत्र प्रवीण ओबेराय निवासी बजरडीहा बड़ी पटिया थाना भेलूपुर और 18 वर्षीय हसन निवासी ककरमत्ता के साथ रविवार की सुबह छह बजे बाइक से चुनार कोतवाली क्षेत्र के रूदौली घाट पर पहुंचे।

एक ओर से गंगा पार कर दूसरी ओर से करते समय डूबे
बाइक खड़ा कर तीनो गंगा में स्नान करने लगे। इस दौरान एक किनारे से तीनो ने तैरते हुए गंगा पार कर ली। उस ओर गंगा में पानी कम था। तीनो बेहतर तैराकी नहीं आती थी। एक ओर से गंगा पार कर लेने के बाद तीनो दूसरी ओर से गंगा पार करने की कोशिश करने लगे। सबसे आगे अविनाश था। गहरे जल में जाने पर अविनाश डूबने लगा तो उसने सक्षम को आगे आने से मना किया। सक्षम नहीं समझ सका और आगे बढ़ गया। इससे वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख हसन पीछे की ओर लौट और किसी तरह गहरे जल में जाने से बचा।

चार घंटे बाद दोनों का शव बाहर निकला
बाहर निकलकर हसन ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने बचाने की कोशिश की, पर दोंनो डूबे गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चुनार कोतवाल राजीव सिंह और अदलपुरा चौकी प्रभारी मो. अकरम खां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरो की मदद से खोजबीन शुरू कराई गई। लगभग साढ़े दस बजे सक्षम का शव कटिया में फंसाकर बाहर निकाला। साढ़े 11 बजे के करीब कुछ दूर पर रेता में फंसा अविनाश का शव बाहर आया। पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था।

शनिवार को आया है तीनों के इंटरमीडिएट का रिजल्ट
वाराणसी से स्नान करने के लिए चुनार के रूदौली घाट पर आए अविनाश, सक्षम और हसन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। तीनो का शनिवार को सीबीएसई इंटरमीडिए का रिजल्ट आया है। समक्ष और अविनाश की डूबने से मौत हो गई। हसन बच गया।

<strong>ये भी पढ़ें: 100 फीट गहरे कुएं से आ रही थी आवाज, झांक कर देखा तो अंदर 'पानी' पर बैठा था आदमी</strong>ये भी पढ़ें: 100 फीट गहरे कुएं से आ रही थी आवाज, झांक कर देखा तो अंदर 'पानी' पर बैठा था आदमी

Comments
English summary
Three friends drowned in Ganga while bathing in Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X