उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भदोही: गंगा स्नान करने इलाहाबाद से आए थे पांच दोस्त, तीन डूबे, एक शव बरामद

Google Oneindia News

भदोही। जिले के ऐतिहासिक व पौराणिक सीता समाहित स्थल के बाल्मिकी गंगा घाट पर स्नान करते समय पांच युवक गहरे पानी में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने दो को बचा लिया, जबकि तीन गहरे पानी में डूब गए। करीब पौना घंटा बाद 22 वर्षीय अंकित सिंह का शव बरामद किया गया। दो अन्य युवकों की तलाश में देर शाम तक गोताखोरों ने पसीना बहाया। पुलिस ने एक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

Three friends drown while bathing in the Ganges

सीतामढ़ी आए थे दर्शन करने पांच दोस्त
इलाहाबाद जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के नईकीपुर (कटहरा) निवासी बरम बहादुर सिंह का 20 वर्षीय बेटा शिवराज उर्फ डब्बू सिंह, राम सागर सिंह का 22 वर्षीय बेटा अंकित सिंह, घमहापुर निवासी कृपाल यादव का 21 वर्षीय बेटा सचिन यादव, 22 वर्षीय धीरज यादव, पंडितपुर निवासी 21 वर्षीय शुभम पांडेय तथा लवकुश पांडेय निवासी देवा बोलेरो से दर्शन व पूजन के लिए सीतामढ़ी आए थे।

Three friends drown while bathing in the Ganges

पांच डूबे, दो को बचाया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान लवकुश बाल्मिकी घाट पर बैठा था जबकि अन्य पांचों युवक गंगा नदी में स्नान करने लगे। इस बीच गहरे पानी में जाने के बाद वे डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने धीरज व शुभम पांडेय को बचा लिया, लेकिन सचिन, शिवराज व अंकित सिंह गहरे पानी में डूब गए। घटना जंगल में आग की तरह फैल गई।

पौन घन्टे बाद मिला अंकित का शव
मौके पर पहुंचे डीएम राजेंद्र प्रसाद, एसपी सचिंद्र पटेल, एसडीएम आशीष कुमार, सीओ रामकरन ने गोताखोरों की फौज नदी में उतार दी। पौना घंटे के बाद अंकित सिंह का शव बरामद हुआ, जबकि सचिन व शिवराज की तलाश देर शाम तक जारी रही। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घाट पर पुलिस के जवानों संग भारी भीड़ जुटी रही।

जल पुलिस के लिए शासन को लिखा जाएगा पत्र: डीएम
सीतामढ़ी बाल्मिकी गंगा घाट आश्रम में एक के बाद एक हो रही डूबने की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन की तंद्रा भंग हुई है। गुरुवार को नदी में डूबे तीन छात्रों की तलाश के दरम्यान पहुंचे डीएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल पुलिस के लिए शासन को लिखा जाएगा। इसके साथ ही जागरूकता के लिए घाट पर बोर्ड लगाने के साथ ही बैरिकेडिंग कराई जाएगी। ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो सके।

Comments
English summary
Three friends drown while bathing in the Ganges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X