उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: सीएम योगी के सामूहिक विवाह समारोह में मिली 13 साल की दुल्हन

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब बेटियों के लिए चलाई गई सामूहिक विवाह योजना के चलते आज जिला प्रशासन द्वारा 301 जोड़ों की शादियां कराई गई। इस समारोह मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक 13 साल की नाबालिग को दुल्हन बनाकर समारोह स्थल पर दूल्हे के साथ बैठा दिया। मामला जब मीडिया के सामने आया तो अधिकारियों मे हड़कम्प मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने शादी को रुकवा दिया और साथ ही मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौपी है। उनका कहना है कि मामले मे दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Thirteen years old bride found in mass marriage program in Shahjahanpur

क्या है मामला
दरअसल आज जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओ और विधायकों की देखरेख मे सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 301 गरीब बेटी-बेटियों की शादी कराई गई। तभी विनीता पुत्री जौहरी निवासी ग्राम धुलिया थाना तिलहर शादी के मंडप में दूल्हे के साथ बैठी थी। समारोह की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों की नजर जब उस लड़की पर पड़ी तो कम उम्र की लग रही थी। जब मीडियाकर्मियों ने उस लड़की से सवाल-जवाब किए तो उसने सही जवाब नहीं दिया। उसके बाद धीरे-धीरे खबर समारोह मे मौजूद जिलाधिकारी तक पहुंची तो वहां मौजूद अधिकारियों मे अ़फरातफरी मच गई। आननफानन मे जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन शादी रुकवाई और विनीता नाम की दुल्हन से पूछताछ की तो उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए।

Thirteen years old bride found in mass marriage program in Shahjahanpur

दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने लड़की से पूछताछ की तो उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए। दोनों आधार कार्ड का नंबर एक ही है लेकिन दोनों आधार कार्ड पर जन्मतिथि अलग-अलग है। एक आधार कार्ड पर 11 साल की उम्र है तो दूसरे आधार कार्ड लिखी जन्मतिथि के अनुसार लड़की की उम्र 18 साल बन रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को जांच के आदेश दिए हे।सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार का कहना है कि मामले की जांच जिलाधिकारी ने शुरू कर दी है। सबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दरवाजे पर नोटिस लगा था, पुलिसवाले ही अंदर आएं वरना...पुलिस अंदर गई तो नजारा देख लगा झटका

Comments
English summary
Thirteen years old bride found in mass marriage program in Shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X