उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: डॉक्टरों ने बिना सिलाई लगाए पूरा कर दिया पोस्टमॉर्टम, दिख रहे थे अंदरूनी अंग

पोस्टमार्टम की वीडियो के सोशल मीडिया पर वारयल होने से ये लापरवाही का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि एनएच 56 पर बुधवार की शाम हुई बाइक-ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई थी।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर मे एक अस्पताल में पोस्टमार्टम करते समय डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने एक लाश का पोस्टमार्टम कर उसे आधा सिला हुआ ही छोड़ दिया। इस लापरवाही के कारण लाश के सिर और शरीर के अंदर के अंग साफ-साफ दिखाई दे रहे थे। दरअसल, पोस्टमार्टम की वीडियो के सोशल मीडिया पर वारयल होने से ये लापरवाही का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि एनएच 56 पर बुधवार की शाम हुई बाइक-ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई थी। डीएम के आदेश पर देर रात दोनों लाशों का पोस्टमार्टम किया गया था।
सुल्तानपुर: डॉक्टरों ने बिना सिलाई लगाए पूरा कर दिया पोस्टमॉर्टम, दिख रहे थे अंदरूनी अंग
ये भी पढ़ें:स्‍कूल से लौटते वक्‍त मां के सामने ही बच्‍चे को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

बीते बुधवार की शाम क़रीब 5 बजे करीब नेशनल हाईवे 56 पर थाना कुडवार के हसनपुर गुमटी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक मोआज्जम खां और नबील बेग की मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस ने दोनों लाशों को मर्चरी में रखते हुए पंचनामा भरना शुरु कर दिया था। ऐसे में डीएम एस.राज लिंगम को सूचना मिलते ही उन्होंने रात में ही पोस्टमार्टम का आदेश दिया। इस पर प्रभारी सीएमएस डॉ. गोपाल रजत की ड्यूटी पोस्टमार्टम के लिए लगाई गई थी।

इन डॉक्टर की थी ड्यूटी जो थे जल्दी में
डॉक्टर रजत की मौजूदगी में देर रात पोस्टमार्टम हाउस खोला गया और दोनों लाशों का पोस्टमार्टम शुरु किया गया। देर रात पोस्टमार्टम करने आए डॉक्टर शायद ज्यादा ही जल्दी में थे और उन्होंने औपचारिकता को पूरा किया और निकल गए। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन बॉडी को लेकर घर आए और जब उन्होंने बाडी को खोला तो सभी के होश उड़ गए।
आधी सिलाई से दिखती रहीं शरीर के अंदर की चीज़े
दरअसल, डॉक्टर द्वारा बरती गई ये घोर लापरवाही पोस्टमार्टम के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से सामने आई। इस वायरल वीडियो में पोस्टमार्टम के दौरान शरीर और सिर पर की गई सिलाई डॉक्टरों ने आधी ही करके छोड़ दिया जिससे लाश के शरीर के अंदरूनी अंग साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियों को जिसने भी देखा उसकी पैर कांप उठे।

प्रधान ने की कार्यवाही की मांग
वहीं, प्रधान कबीर खां ने इस बात की शिकायत सीएमओ से की है। उनका कहना है डॉक्टर द्वारा बरती गई इतनी बड़ी लापरवाही से शव का अनादर हुआ है। इसी लापरवाही को देखते हुए प्रधान ने कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मिनी ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत, तीन बहनें घायल

Comments
English summary
sultanpur docter dead body postmartam in uttar pradesh, docters seem to be carelees during postmartem.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X